Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar इम्फाल की सड़कों पर मशाल लेकर निकली महिलाएं:ड्रोन हमलों के विरोध में प्रदर्शन; कल मणिपुर राजभवन पर पथराव हुआ था
मणिपुर में प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन हमले के विरोध में सोमवार (9 सितंबर) की रात महिलाओं ने इम्फाल में मशाल जुलूस निकाला। ये लोग DGP और सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की मांग कर रहे हैं। इम्फाल के थांगमीबंद में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मशालें और पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए मार्च किया। इससे पहले सोमवार को ही प्रदर्शनकारियों ने राजभवन पर पथराव किया था। छात्रों का नेतृत्व कर रहे एम. सनाथोई चानू ने बताया- हमने डीजीपी, राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग की है। सीआरपीएफ के पूर्व डीजी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में बनी यूनीफाइड कमांड राज्य सरकार को सौंपने की मांग की है। महिलाओं के प्रदर्शन की तस्वीरें मणिपुर राजभवन पर पथराव हुआ था, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे थे इंफाल में सोमवार दोपहर को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने राजभवन पर पत्थरबाजी की थी। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भागते दिखे। पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोका। कई राउंड आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट दागे। इसमें 20 स्टूडेंट्स घायल हो गए थे। मैतेई समुदाय के ये छात्र मणिपुर में अचानक बढ़ी हिंसक घटनाओं को लेकर 8 सितंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हैं। रविवार को किशमपट के टिडिम रोड पर 3 किलोमीटर तक मार्च के बाद प्रदर्शनकारी राजभवन और CM हाउस तक पहुंच गए। ये गवर्नर और CM को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। सोमवार को सुरक्षाबलों ने ज्ञापन सौंपने की मांग पूरी कर दी, इसके बाद भी स्टूडेंट्स सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे यहां डटे रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई। स्टूडेंट्स 1 और 3 सितंबर को मैतेई इलाकों में हुए ड्रोन हमलों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सेंट्रल फोर्सेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए उनसे राज्य छोड़कर जाने की मांग की। साथ ही राज्य के 60 में से 50 मैतेई विधायकों से अपना रुख स्पष्ट करने या इस्तीफा देने को कहा। इन स्टूडेंट्स ने यह भी डिमांड की है कि राज्य में यूनिफाइड कमांड की कमान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को दी जाए। यानी, सेंट्रल और स्टेट फोर्स की कमान केंद्र की बजाय मुख्यमंत्री के पास हो। ये लोग DGP और सिक्योरिटी एडवाइजर को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। 9 सितंबर: प्रदर
Dainik Bhaskar सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक:पंजाब पुलिस ने कराए 203 अकाउंट ब्लॉक, अपराधियों का होता था महिमामंडन
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और उनके गुर्गे पर डिजिटल स्ट्राइक की है। पुलिस ने 203 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाया है। इनमें अधिकतर अकाउंट वह हैं जो गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे। वहीं, गैंगस्टरों के विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या की जिम्मेदारी आदि लेते थे। इसके अलावा कुछ अकाउंट से बंदूकों और हथियारों को बढ़ावा दिया जाता था। वहीं, इस तरह के अकाउंट से जबरन वसूली और पुलिस अधिकारियों को धमकियां तक दी गई थी। यह सारी कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की तरफ करवाई गई। इस दौरान 133 फेसबुक अकाउंट और 71 इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य अकाउंट की पहचान की जा रही है। जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को बनाया जा रहा शिकार AGTF के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति की पहुंच हैं। वहीं, गैंगस्टर इस चीज का फायदा उठा रहे हैं। वह खासकर युवाओं को को बहला फुसलाकर अपने से जोड़ते हैं। साथ ही उन्हें इस तरह के कामों में शामिल करते है। उन्होंने कई ऐसे युवा काबू किए है। जो कि पहली बार इनके चक्कर में आकर फंस गए। सहराली थाने पर हुए हमले में भी ऐसा ही था। उन्होंने युवाओं काे कहा कि यह राह ठीक नहीं है। इस गलत राह पर न निकले। इससे कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं के इनके चक्कर में नहीं आना चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर हमारी स्पेशल टीमें विशेष नजर रख रही है। जेलों में गैंगस्टर, अकाउंट होते है अपडेट पंजाब में सक्रिय हर गैंगस्टर के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बने हुए हैं। भले ही गैंगस्टर सलाखों के पीछे हैं। लेकिन समय समय पर उनके नाम से बने अकाउंट अपडेट होते है। कुछ अकाउंट तो विदेश से चलते है। जबकि कुछ यहीं से ऑपरेट होते है। इन अकाउंट को अपडेट करने वाले कई लोग पकड़े भी गए हैं। इन गैंगस्टरों में लॉरेंस गैंग, दविंदर बंबीहा गैंग, कौशल चौधरी गैंग, काला जठेरी गैंग, लखवीर लंडा और जग्गू भगवानपुरिया जैसे नाम शामिल है। 1408 गैंगस्टरों को पहुंचाया जेल 6 अप्रैल 2022 को एजीटीएफ का गठन किया गया। इसके बाद लगातार संस्था अच्छा काम कर रही है। दो साल में 1408 गैंगस्टर और अपराधी काबू किए है। वहीं, पुलिस की तरफ से 505 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। गैंगस्टरों से पुलिस ने अब 1332 हथियार बर
Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच का तनाव भाजपा के लिए लाभकारी
हरियाणा में पहलवानों को अपने पक्ष में करके जीत जैसा उत्साह मना रही कांग्रेस पार्टी को भी झटका लग ही गया। चुनाव पूर्व समझौते की जो बात कांग्रेस और आप पार्टी में चल रही थी, वह टूट चुकी है। कुल मिलाकर भाजपा को इसका फायदा होने वाला है। दरअसल, आप पार्टी और कांग्रेस के वोट बैंक में ज़्यादा अंतर नहीं है। लगभग एक जैसा ही है। सीधा सा मतलब है कि आप पार्टी अब अपने दम पर सभी नब्बे सीटों पर चुनाव लड़ती है तो उसे जितने भी वोट मिलेंगे वे कांग्रेस के खाते के ही होंगे। यही भाजपा चाहती थी। दरअसल, कांग्रेस की निर्णय क्षमता में कई तरह की दिक़्क़तें हैं जो ऐसे समय में सामने आ ही जाती है। आख़िर आप पार्टी कुल नब्बे में से दस सीटें ही तो माँग रही थी। क्या फ़र्क़ पड़ता अगर कांग्रेस नब्बे की बजाय अस्सी सीटों पर ही लड़ती? कहा जाता है कि कांग्रेस की हरियाणा ब्रिगेड आप से समझौता करने के पक्ष में नहीं थी। अब भी नही है। यह दूरदर्शिता नहीं दिखाई गई कि आप प्रत्याशी को पच्चीस-पचास वोट भी मिले तो वे कांग्रेस के खाते के ही होंगे। हो सकता है राज्य कांग्रेस के अपने दंभ रहे हों। वहाँ आप पार्टी से उनकी समझ अलग रही हो लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को क्या हो गया है? हो सकता है हरियाणा में कांग्रेस जीत जाए, लेकिन आप पार्टी का साथ होता तो उनकी जीत और बड़ी हो सकती थी! मगर कांग्रेस हारती है तो आप पार्टी का इसमें बड़ा योगदान होगा। आख़िरकार कांग्रेस से मात्र दस सीटें अपने लिए माँग रही आप पार्टी ने राज्य में सोमवार शाम को बीस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। यह सूची दोनों पार्टियों के बीच चल रही समझौता वार्ता का विराम समझा जा रहा है। हो सकता है आप पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी करके कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई हो, फिर भी बात बनना अब मुश्किल ही लग रहा है। कहने को इंडिया गठबंधन है लेकिन जब आपसी हितों के टकराव से ही गठबंधन में शामिल दल नहीं उबर पा रहे हैं तो भाजपा से मुक़ाबले का दंभ कैसे भर सकते हैं? फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस नारे का क्या हुआ जो पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने के दिन उन्होंने जोर- शोर से लगाया था - “चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा”। आप पार्टी से अगर समझौता नहीं हो पाता है जिसकी संभावना अब क्षीण लग रही है तो काहे का चक दे इंडिया? क्योंकि हरिय
Dainik Bhaskar राहुल बोले- लोकसभा चुनाव के बाद अब डर नहीं लगता:मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब इतिहास बन गया
राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। अब डर नहीं लगता। डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया। उन्होंने कहा, 'उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।' ये सब बातें राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय के लोगों से चर्चा के दौरान कहीं। इसके बाद वे वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। दूसरे दिन मंगलवार वे वॉशिंगटन पहुंचे। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है। ससे पहले वे रविवार को अमेरिका के टेक्सास गए थे। जहां एयरपोर्ट पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया था। भारतीय समुदाय के लोगों के कार्यक्रम में राहुल के स्पीच की 3 बड़ी बातें... टेक्सास में राहुल बोले- भारत में सब मेड इन चाइना राहुल सोमवार को भी दो कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। सबसे पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से भारतीय राजनीति, इकोनॉमी और भारत जोड़ो यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इसके बाद राहुल गांधी ने डलास में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। टेक्सास में बात करते हुए राहुल ने कहा था, 'भारत में सब मेड इन चाइना है। भारत में रोजगार की समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया। भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है। इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं।' वहीं राहुल ने BJP और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महिलाओं को घर में रखना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि RSS को लगता है भारत एक विचार पर बना है, जबकि हमें लगता है कि भारत कई विचारों से मिलकर बना है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग समझ गए हैं कि BJP हमारी परंपरा, भाषा, राज्यों और हमारे इतिहास पर हमला कर रही है। राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद लोगों में BJP का डर खत्म हो गया है। पिछले 5 साल में हुई रा
Dainik Bhaskar मोहाली अदालत में गिप्पी ग्रेवाल की पेशी आज:6 साल पुराना मामला, गैंगस्टर दिलप्रीत ने दी थी मारने की धमकी, होनी है गवाही
पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल से जुडे़ 6 साल पुराने मामले की आज (मंगलवार) मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। वह गत 5 बार से अदालत में लगातार पेश नहीं हो रहे हैं। हर बार उनके वकीलों द्वारा पेश होने के लिए समय लिया जाता है। एक बार तो उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुए थे। साथ ही उन्हें 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने को कहा गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पेश जरूर होंगे। फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी यह मामला 31 मई 2018 का है। 4 चार बजे एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा था। उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। आप बात कर लें, नहीं तो आपका हाल परमीश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी। मोहाली पुलिस ने गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब गिप्पी ग्रेवाल को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी 'कैरी ऑन जट्टा 2' के प्रमोशन के लिए पंजाब से बाहर थे। इसलिए जारी हुआ था वारंट एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को मोहाली जिला अदालत की तरफ से पहले 4 जुलाई को वारंट जारी किया था। साथ ही उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। लेकिन अदालत में बैलिफ ने बताया था कि गिप्पी इस समय पंजाब में नहीं है। उन्हें पता चला है कि वह कनाडा गए हुए है। हालांकि कोर्ट का मानना है कि इस मामले में गिप्पी ग्रेवाल केस में शिकायतकर्ता है। साथ ही उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका अदालत में पेश होना जरूरी है। कनाडा वाले घर पर फायरिंग हो चुकी गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी। लॉरेंस ने लिखा था, 'हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकूवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान की पार्टी PTI के नेता गिरफ्तार, नेशनल असेंबली के बाहर से उठा ले गई पुलिस
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं को सोमवार को नेशनल असेंबली सत्र के बाद संसद भवन के बाहर से पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉन अखबार ने पुलिस प्रवक्ता जवाद तकी के हवाले से बताया कि PTI के नेता बैरिस्टर गौहर अली खान, शेर अफजल खान मारवात और एडवोकेट शोएब शाहीन को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि उमर और जरताज के साथ-साथ हम्माद अजहर, कंवल शौजाब, नईम हैदर पंजुथा, आमिर मुगल और खालिद खुर्शीद सहित पीटीआई के और नेताओं को भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है। आज की अन्य बड़ी खबरें... महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे की तेज रफ्तार ऑडी ने गाड़ियों को टक्कर मारी, रेस लगा रहा था महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की तेज रफ्तार ऑडी कार ने कुछ बाइक और कारों को टक्कर मार दी। घटना नागपुर की है। पुलिस ने इस मामले में ऑडी के ड्राइवर अर्जुन हावरे और उसके दोस्त रोहित को हिरासत में लिया है। इस बात की भी जांच हो रही है कि हादसे के वक्त संकेत गाड़ी में था या नहीं? सबसे पहले ऑडी की टक्कर से एक बाइक सवार गिरा। फिर एक खड़ी कार में पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद तीन बाइकों को टक्कर मारता हुआ ड्राइवर तेज रफ्तार से भाग निकला। हादसों के बाद चीख-पुकार मची और भीड़ जमा हो गई। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। हादसे के बाद ऑडी का नंबर प्लेट हटा दिया गया। इससे पुलिस की भूमिका पर भी संदेह हो रहा है। इस बीच, बावनकुले ने कहा, कार मेरे बेटे के नाम है। पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। हॉलीवुड फिल्म मेकर हार्वे विनस्टीन की इमरजेंसी हार्ट सर्जरी जेल में बंद हॉलीवुड फिल्म मेकर हार्वे विनस्टीन की सोमवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में इमरजेंसी हार्ट सर्जरी हुई। 72 साल के विनस्टीन को रविवार देर रात रिकर्स आइलैंड जेल से मैनहट्टन के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। उनके जेल सलाहकार क्रेग रोथफेल्ड ने विनस्टीन की हार्ट सर्जरी की पुष्टि की। उन्होंने उनकी स्थिति पर आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:आज 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; अजमेर की फॉयसागर झील में दरार आई; MP में 12 की मौत
मौसम विभाग ने मंगलवार (10 सितंबर) को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित देश के 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन बारिश होने की संभावना जताई है। क्योंकि मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। वहीं, बीते 2 दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में एमपी में 12 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को विदिशा में बेतवा नदी में 5 लोग डूबे। वहीं, सीहोर में दिगंबर जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए एक डॉक्टर की डूबकर मौत हो गई। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने अगले तीन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के बाद से अजमेर का पुष्कर लेकर का जलस्तर बढ़ गया है। यहां निचले इलाके पानी में डूबे हुए हैं। सड़कों पर भी कई फीट तक पानी बह रहा है। यहां के फॉयसागर झील की दीवार में दरार आने से इसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है। उत्तर प्रदेश में इस मॉनसून 1 जून से 8 सितंबर तक 553.7 mm बारिश हुई, जो सामान्य 647.3 से 14 फीसदी कम है। यूपी में प्रयागराज कल सबसे गर्म रहा, तापमान 37.8°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में 1.7 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल 5.9 से 71 फीसदी कम है। मथुरा में 31 मिमी सबसे ज्यादा बारिश हुई। देश भर से बारिश की तस्वीरें.... 11 सितंबर को देश के 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट राज्यों में मौसम का हाल...
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोलकाता केस: SC ने कहा- डॉक्टर ड्यूटी पर तुरंत लौटें; पित्रोदा बोले- राहुल पप्पू नहीं; भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला
नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही। एक खबर राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता रेप-मर्डर केस: SC बोला- डॉक्टर ड्यूटी पर न लौटे तो राज्य सरकार कार्रवाई करे कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'अगर मंगलवार शाम 5 बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटें तो उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता। डॉक्टरों का पेशा ही मरीजों की सेवा करना है।' CBI की स्टेटस रिपोर्ट में कुछ जरूरी दस्तावेज गायब होने की जानकारी सामने आई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को मिसिंग डॉक्यूमेंट्स पेश करने को कहा है। ममता बोलीं- विक्टिम के पेरेंट्स को पैसे ऑफर नहीं किए: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने मृतक ट्रेनी डॉक्टर के पेरेंट्स को कभी पैसा ऑफर नहीं किए। हमने सिर्फ उन्हें ये कहा था कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करवाना चाहते हैं, तो हमारी सरकार उनके साथ है।' हालांकि डॉक्टर की मां ने कहा, 'ममता झूठ बोल रही हैं। मैंने उनसे कहा कि जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा, मैं पैसे लेने आपके ऑफिस आ जाऊंगी।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. अमेरिका में राहुल बोले- सब कुछ मेड इन चाइना; पित्रोदा ने कहा- राहुल के पास विजन, वो पप्पू नहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में संबोधन दिया। राहुल ने कहा, ‘भारत में सब मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कत नहीं हैं।’ इसी कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा, ‘राहुल गांधी पप्पू नहीं है, वे पढ़े-लिखे हैं और किसी भी मुद्दे पर गहरी समझ रखने वाले स्ट्रैटजिस्ट हैं।’ राहुल ने देवता की परिभाषा बताई: राहुल ने कहा, 'भारत में देवता का मतलब सिर्फ भगवान नहीं होता है। देवता वह शख्स होता है जो अंदर जैसा महसूस करता है, वैसा ही बाहर उसके एक्सप्रेशन दिखते हैं। खुद के आइडिया खत्म कर लोगों के बारे में सोचना ही देवता होना होता है। भगवान राम, बुद्ध, महात्मा गांधी जैसे लीडर्स ऐसे ही थे। यही फर्क हिंदुस्तान और अमेरिका के नेताओं में
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, काम पर नहीं लौटेंगे जूनियर डॉक्टर:सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद हड़ताल जारी; कहा- सरकार और अदालत न भूले ये जन-आंदोलन है
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। 9 सितंबर को हड़ताल का एक महीना पूरा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी दिया। लेकिन जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है। इसलिए वे काम पर नहीं लौटेंगे। डॉक्टरों ने एक बयान में कहा है कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट को नहीं भूलना चाहिए कि यह विरोध प्रदर्शन एक जन आंदोलन है। हम सुनवाई से बेहद निराश हैं। जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव को भी बर्खास्त किया जाए। इसके लिए वे आज दोपहर 1 बजे करुणामयी (साल्ट लेक) से स्वास्थ्य भवन तक एक मार्च भी निकालेंगे। कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें ... सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- डॉक्टर तुरंत काम पर लौटें हड़ताल को लेकर कोर्ट ने डॉक्टरों से तुरंत काम पर लौटने को कहा है। CJI ने कहा, 'अगर मंगलवार शाम 5 बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटें तो उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता। डॉक्टरों का पेशा ही मरीजों की सेवा करना है। अगर डॉक्टर लगातार काम से दूर रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर... पीड़ित की मां बोलीं- ममता झूठ बोल रही हैं कोलकाता रेप मर्डर केस की पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर की मां ने कहा है कि CM ममता बनर्जी पैसे ऑफर करने वाली बात पर झूठ बोल रही हैं। उन्होंने कहा- मेरी बेटी वापस नहीं आएगी। क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मुख्यमंत्री ने हमें बताया कि हमें पैसे मिलेंगे और सुझाव दिया कि हम अपनी बेटी की याद में कुछ बनाएं। मैंने जवाब दिया कि मैं अपनी बेटी को न्याय मिलने के बाद पैसे लेने उनके ऑफिस आऊंगी। पीड़ित की मां, ममता के उस बात से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से त्योहारों के लिए लौटने की अपील की। उन्होंने कहा- मेरे घर में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती है, मेरी बेटी इसे खुद संभालती थी। लेकिन मेरे घर में अब कभी दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाएगी। मेरे घर की रोशनी चली गई है। मैं लोगों से त्योहार पर लौटने के लिए कैसे कह सकती हूं? अगर CM के परिवार में ऐसी घटना हुई होती, तो क्या वह ऐसा कहतीं? दरअसल, ट्रेनी डॉक्टर के माता-पि
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी:इसमें 19 कैंडिडेट्स के नाम; आरएसपुरा साउथ से रमन भल्ला को मैदान में
कांग्रेस ने सोमवार (9 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, बसोहली से चौधरी लाल सिंह और बिश्नाह (एससी) से पूर्व NSUI चीफ नीरज कुंदन को टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट शेयरिंग भी फाइनल हो चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट... पहली 2 लिस्ट में घोषित किए थे 15 नाम कांग्रेस ने पिछले हफ्ते 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। रियासी से मुमताज खान को टिकट दिया है। राजौरी से इफ्तार अहमद को मैदान में उतारा गया है। श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को टिकट दिया गया है। सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा को टिकट दिया गया है। थन्नामंडी से शाविद अहमद खान, सूरनकोट से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को टिकट दिया गया है। इससे पहले, पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरा फेज 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
Dainik Bhaskar अरुणाचल में चीनी कब्जे के दावे पर रिजिजू का जवाब:कहा- सिर्फ निशान बना देने से जमीन चीन की नहीं हो गई
चीन की सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की खबरों को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि अनिर्धारित इलाके में सिर्फ निशान बना देने का मतलब ये नहीं कि उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश से आने वाले रिजिजू ने कहा कि भारत-चीन बॉर्डर से लगे इन अनिर्धारित इलाकों में भारतीय और चीनी फोर्सेज गश्त लगाने के दौरान कई बार एक-दूसरे से टकरा सकती हैं, लेकिन इससे भारतीय जमीन पर अतिक्रमण नहीं होता है। पिछले हफ्ते अरुणाचल में चीनी अतिक्रमण की खबरें आई थीं रिजिजू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले हफ्ते चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में घुस आई है और यहां के कपापू इलाके में कैंप लगाकर रुकी हुई है। इन रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था इस इलाके से अलाव, पत्थरों पर पेंटिंग और चाइनीज फूड मैटेरियल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिजिजू ने PTI से कहा कि चीन हमारी जमीन नहीं ले सकता है। अनिर्धारित क्षेत्रों में दोनों देशों की सेनाएं कई बार एक-साथ गश्त लगाने आ जाती हैं। हालांकि उन्हें कोई स्थायी निर्माण करने की अनुमति नहीं है। हमारी ओर से कड़ी निगरानी होती है। केवल अनिर्धारित स्थानों पर निशान बना देने से इसका मतलब यह नहीं है कि उस क्षेत्र पर कब्जा हो गया है। रिजिजू ने कहा कि भारत सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है और यह जारी रहेगा। लेकिन हम किसी को भी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास आने नहीं देंगे। 2020 से लद्दाख में चीनी सेना के साथ तनाव में है भारत यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना लद्दाख में चीनी सेना के साथ तनाव में है। यह तनाव अप्रैल 2020 से जारी है। भारत और चीन के बीच लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 3,400 किलोमीटर लंबी सीमा (LAC) है। चीन लगातार दावा करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से उसका हिस्सा रहा है। इस दावे को भारत बेतुका और हास्यास्पद करार दे चुका है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत मानता है और यहां भारतीय नेताओं के दौरे पर आपत्ति जताता रहता है। चीन ने इस इलाके को जंगनान नाम दिया है। भारत ने लगातार अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को खारिज किया है और उसे देश का अभिन्न अंग बताया है। केंद्र सरकार भी अरुणाचल प्रदेश को बनावटी नाम देने के चीन के कदम को यह कहकर नकारा है
Dainik Bhaskar हरियाणा में JJP-ASP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 12 नाम:निर्दलीय लोकसभा चुनाव हारे जांगड़ा को गुरुग्राम से टिकट, सुशील पंचकूला से लड़ेंगे
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें जेजेपी के 10 और ASP के दो उम्मीदवार शामिल हैं। पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। उम्मीदवारों की लिस्ट... हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में JJP-ASP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट:दिग्विजय-दुष्यंत चौटाला शामिल; पूर्व BJP मंत्री के भाई की बेटी को भी टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 2 विधायकों को टिकट दी गई है। दुष्यंत के साथ अमरजीत ढांडा को जुलाना से टिकट दी गई है। (पूरी खबर पढ़ें)
Dainik Bhaskar रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के लिए क्रिप्टो फंडिंग:NIA बोली- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा दफ्तर पर अटैक फेल हुआ तो कैफे टारगेट बना
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए IED ब्लास्ट मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन चारों के नाम हैं- मुस्सविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मतीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुज्जमिल शरीफ। NIA की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ताहा और शाजिब को उनका हैंडलर क्रिप्टो करेंसी के जरिए फंड भेजता था। इन फंड्स के इस्तेमाल से आरोपियों ने बेंगलुरु में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था। इसमें बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर किया गया IED हमला भी शामिल है, जो नाकाम हो गया था। यह हमला 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किया गया था। इसी के बाद आरोपियों ने रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट की प्लानिंग की थी। शाजिब की मदद करने वाला 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था NIA ने इस मामले में 3 मार्च को इन्वेस्टिगेशन शुरू किया था। जांच के दौरान NIA ने राज्य पुलिस अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कई तकनीकी और फील्ड इन्वेस्टिगेशन किए थे। 23 मार्च को NIA ने शाजिब और ताहा की पहचान की थी। जांच में सामने आया था कि शाजिब ने ही कैफे में बम रखा था। NIA ने बताया था कि शाजिब और ताहा दोनों ही ISIS मॉड्यूल का हिस्सा हैं। इसकी पुष्टि मॉड्यूल के सदस्यों ने भी की थी, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था। 2020 में अल-हिंद मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद दोनों पुलिस से छिपते फिर रहे थे। ताहा तमिलनाडु पुलिस इंस्पेक्टर के. विल्सन की हत्या के मामले में वॉन्टेड था और चेन्नई में मुख्य संदिग्ध के साथ रहा था। NIA ने 26 मार्च को चिकमंगलुरु के रहने वाले मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था। मुजम्मिल ने शाजिब और ताहा को ब्लास्ट से जुड़ा सामान मुहैया कराया था। मुजम्मिल को पकड़ने के लिए NIA ने तीन राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कुछ कैश के साथ कई डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए थे। NIA ने लगातार शाजिब और ताहा की तलाश की, तब जाकर कैफे ब्लास्ट के 42 दिन बाद वे पश्चिम बंगाल से मिले थे। आरोपी ने कैफे में इडली ली, पेमेंट किया और डस्टबिन के पास रखा बैग मामले की जांच के दौरान CCTV फुटेज में दिखा कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11:30 बजे कैफे में दाखिल होता है। आरोपी की उम्
Dainik Bhaskar स्वास्थ्य मंत्रालय की मंकीपॉक्स पर एडवाइजरी:कहा- देश में एक भी केस नहीं; ग्लोबली सेक्सुअल कॉन्टेक्ट से संक्रमण के ज्यादा केस
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सोमवार (9 सितंबर) को मंकीपॉक्स (MPox) को लेकर एडवाइजरी जारी की। चंद्रा ने कहा- देश में मंकीपॉक्स का एक भी केस सामने नहीं आया, लेकिन इसके किसी भी मामले और मौत के खतरे को रोकने या कम करने के लिए हेल्थ एक्शन लिए जाने की आवश्यकता है। राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय के मंकीपॉक्स को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के मंकीपॉक्स पर जारी सीडी-अलर्ट (कम्यूनिकेवल डिजीज अलर्ट) पर एक्शन लेना चाहिए। इसके अलावा राज्यों को अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा करनी चाहिए। सीनियर अधिकारियों को जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेना चाहिए। WHO के मुताबिक, मंकीपॉक्स के ज्यादातर मामले युवा पुरुषों में सामने आए हैं, जिनकी औसत आयु 34 वर्ष (सीमा 18-44 वर्ष) है। सबसे ज्यादा मामले सेक्सुअल कॉन्टेक्ट से संक्रमण के हैं। इसके बाद जिसके बाद पर्सन-टू-पर्सन नॉन सेक्सुअल कॉन्टेक्ट के मामले हैं। 8 सितंबर को देश में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 सितंबर को बताया था कि विदेश से भारत लौटे एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के संदेह में अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। उसकी हालत ठीक बताई गई है। मंत्रालय ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। प्रोटोकॉल के तहत व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कराई गई है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। भारत ने 20 अगस्त को देश के सभी पोर्ट, एयरपोर्ट के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया था। WHO ने मंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया यह दो साल में दूसरी बार है, जब WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, मंकीपॉक्स की शुरुआत अफ्रीकी देश कांगो से हुई थी। अफ्रीका के दस देश इसकी गंभीर चपेट में हैं। इसके बाद ये तेजी से पड़ोसी देशों में फैली। आशंका है कि यह दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल सकती है। कोरोना की तरह यह विमान यात्रा और ट्रैवलिंग के दूसरे साधनों से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल रही है। WHO इसलिए भी च
Dainik Bhaskar इंपैक्ट फीचर:खेती का भविष्य,रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर
दुनिया भूखी है। न केवल भोजन, फाइबर और ईंधन के लिए, बल्कि उन नवीन समाधानों के लिए जो मिट्टी और पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनों को रीस्टोर करते हैं, और बढ़ती आबादी को खिलाने के लिए जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करते हैं। हमारा मानना है कि दुनिया का पेट भरना और अपने ग्रह धरती से लिए गए संसाधनों को वापस लौटाना यानी रीस्टोर करना साथ-साथ चल सकता है और यही होना भी चाहिए। यही वजह है कि बायर (Bayer) में, हम भविष्य की राह के रूप में रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर को आगे बढ़ाने के लिए किसानों और भागीदारों की बढ़ती संख्या के साथ मिलकर नवाचार कर रहे हैं। एक ऐसा भविष्य जहां खेती ज्यादा उत्पादन करने के साथ ही साथ रीस्टोर भी करती है। चावल की खेती में रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर की संभावनाएं ज्यादा भारत दुनिया में चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। इसलिए भारत में चावल की खेती में रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर की संभावनाएं विशेष रूप से ज्यादा हैं। चावल की खेती की प्रणाली को आर्थिक रूप से व्यावहारिक और सस्टेनेबल बनाने की जरूरत इतनी इतनी ज्यादा कभी नहीं रही। चावल का उत्पादन न केवल जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होता है बल्कि इसको बढ़ाता भी है। सामूहिक रूप से, खेती की ऐसी प्रणालियां बनाने की तत्काल जरूरत है जो किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल ढलने और व्यावसायिक रूप से व्यवहारिक बिजनेस चलाने में मदद तो करें ही, साथ ही हमारे ग्रह की रक्षा भी करें। कृषि भूमि के और विस्तार को सीमित करें और पृथ्वी के नेचुरल इको सिस्टम को एक नई ताकत प्रदान करें। क्या करने की जरूरत है? रीजेनरेटिव दृष्टिकोण के साथ वैश्विक खेती में क्रांति लाना आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आज की कृषि प्रणालियों को मौलिक रूप से बदलना और पुनर्योजी कृषि प्रथाओं पर स्विच करना है जो अधिक को बहाल करते हुए कम में अधिक उत्पादन करते हैं। व्यावहारिक रूप से में, रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर का अर्थ है एक ऐसे कृषि कार्य की स्थापना करना, जो अलग-अलग समाधानों को एक साथ मिलाकर न केवल जलवायु और पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाकर बेहतर फसल पैदा करता है, बल्कि प्रकृति-हितैषी परिणाम भी प्रदान करता है। जहां प्राकृतिक दुनिया के पहलुओं, जैसे कि प्रजातियों और इकोसिस्टम को रीस्टोर किया जा रहा है और जमीन को पहले से बेहतर स्थिति में ला दिया गया है। यदि व्यापक रूप से अपनाया जाता ह