Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar डल्लेवाल का 4 किलो वजन घटा:किसानों ने खुद संभाली उनकी सिक्योरिटी, मोर्चे के दोनों तरफ 70 किसान तैनात, शिफ्ट में पहरा दे रहे

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लेने के बाद से किसान अलर्ट पर हैं। डल्लेवाल की सुरक्षा खुद किसानों ने संभाल ली है। करीब 70 किसान मोर्चे के दोनों तरफ तैनात हैं। डल्लेवाल के पास किसान 4-4 घंटे की शिफ्ट में पहरा दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि 26 नवंबर को पंजाब पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में लिया था। तब उनका वजन करीब 86.800 किलोग्राम था। वहां से आने के बाद उनका वजन 4 किलो घट गया है। वह 26 नवंबर से ही मरणव्रत पर हैं। डल्लेवाल के लिए मोर्च पर नई स्टेज बनाई गई है। आज से वह यहीं बैठकर अपना मरणव्रत जारी रखेंगे। स्टेज के आसपास भी किसानों की ड्यूटी लगाई गई है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि आज सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के किसान भवन में किसान संयुक्त मोर्चा (गैर राजनैतिक) और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें आने वाले दिनों की रणनीति के बारे में बताया जाएगा। बोले- डल्लेवाल के पास किसी नहीं पहुंचने देंगे किसान नेताओं का कहना है कि सभी किसान सुरक्षा में हैं। जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास अब किसी को भी पहुंचने नहीं दिया जाएगा। हमें मारकर या हमारी लाशों को लांघकर ही कोई आगे बढ़ सकता है। वहीं महिला किसानों का कहना है कि जब डल्लेवाल ने मरणव्रत की घोषणा की थी, तभी महिला किसानों ने भी संघर्ष में शामिल होने की घोषणा कर दी थी। पहरों में पहले पुरुष ही होते थे, लेकिन सरकार की नाकामयाबी के कारण अब महिलाओं को भी आना पड़ा है। 6 राज्य के किसान नेताओं की मीटिंग हुई एक दिन पहले शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा ने 6 राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता केरल के किसान नेता पीटी जोन और पंजाब के गुरअमनीत सिंह मांगट ने की। किसानों ने कहा कि डल्लेवाल को हिरासत में लेना आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। 6 दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारी को लेकर सभी संगठनों के बीच सहमति बन गई है। बैठक में लंगरों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और वालंटियर्स की संख्या पर चर्चा की गई। रिहा होने के बाद डल्लेवाल ने कहीं 4 अहम बातें... 1. मुझे जहां रखा, वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी लुधियाना DMC अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा- मुझे रात खनौरी से उठाया और अस्पताल में दाखिल

Dainik Bhaskar पुलिस की नई टेंशन बना अमेरिका बैठा गैंगस्टर पासिया:पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड से धमाका कराया, थाने पर IED रखी; आतंकी रिंदा से कनेक्शन

पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों ने अब पुलिस थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हाल ही में हुई दो आपराधिक घटनाओं की जिम्मेदारी लेने वाला अमेरिका में बैठा आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। बीते गुरुवार को अमृतसर की गुरबख्श नगर चौकी में हुए धमाके की जिम्मेदारी लेकर हैप्पी ने पंजाब सरकार और पुलिस को चेतावनी दी है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के एक सोशल मीडिया पेज पर किए गए पोस्ट में लिखा की- हमारी जंग जारी रहेगी वैट एंड वॉच। हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इससे पहले अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी रखवाया गया था। इसकी भी जिम्मेदारी पासिया ने ही ली थी। अब पंजाब पुलिस इसे लेकर अलर्ट पर है, क्योंकि 5 दिनों के अंतराल में थानों पर अटैक की ये दूसरी घटना थी, जिसमें पंजाब पुलिस को निशाना बनाया गया। हालांकि दोनों ही वारदातों में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस चौकी पर फेंका गया हैंड ग्रेनेड अमृतसर में बीते गुरुवार को रात करीब 3 बजे हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी में हुए इस बम धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस द्वारा इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है कि ये हैंड ग्रेनेड ही था या कुछ और। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो उक्त जगह पर कई संदिग्ध चीजें मिली हैं, जोकि हैंड ग्रेनेड होने की आशंकाओं को बढ़ाता है। जल्द अमृतसर पुलिस के अधिकारी इसे लेकर खुलासा कर सकते हैं। हैप्पी पासिया ने ली इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी हैप्पी पासिया ने ली। पोस्ट में लिखा गया- आज देर रात (गुरुवार) झबल रोड गुरबख्श नगर (अमृतसर) चौकी में खड़े कर्मचारियों पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, जीवन फौजी और गोपी नवांशरिया लेता है। 80 और 90 के दशक में जो सिख आत्मसमर्पण नहीं करते थे, उन्हें उठाकर शहीद कर दिया जाता था या उनके साथ क्रूरता की जाती थी। अब वही काम फिर से शुरू हो गया है। पुलिस और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान को चेतावनी है कि अगर उन्होंने परिवारों को उठाकर परेशान करने और लड़कों का फर्जी एनकाउंटर करने जैसी कार्रवाई की तो जवाब उतना

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में धमाका करने वाले हरियाणा के युवकों की कहानी:अजीत नई गाड़ियों में घूमता; विनय जेल वार्डन का बेटा, झगड़े से लॉरेंस को दिखा

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी अजीत और विनय को 28 नवंबर की शाम चंडीगढ़ पुलिस और हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों का हिसार के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के कहने के बाद ही पुलिस दोनों को चंडीगढ़ लेकर जाएगी। दैनिक भास्कर की टीम हिसार जिले के खरड़ और देवा गांव पहुंची। अजीत खरड़ और विनय देवा गांव का रहने वाला है। देवा गांव में अजीत के मामा और विनय का घर एक ही गली में है। इसलिए दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। विनय की मां सिरसा जेल की वार्डन है। देवा गांव के लोगों के मुताबिक साल 2022 में विनय को अचानक राजनीति का शौक जाग गया। तब वह हिसार के जाट कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा था। अचानक पता चला कि वह कॉलेज का प्रेसिडेंट बन गया है। पूरे कॉलेज में उसे प्रधान जी कहकर बुलाने लगे। एक दिन विनय ने कॉलेज के बाहर युवक को बुरी तरह मारा। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। वह स्कूल टाइम में कबड्‌डी प्लेयर रहा है। तभी लॉरेंस गैंग की विनय पर नजर पड़ गई। वहीं खरड़ गांव के लोगों के मुताबिक कई दिन से अजीत बदला हुआ लग रहा था। वह महंगी-महंगी गाड़ियों में घूम रहा था। गांववाले भी हैरान थे कि कम जमीन होने के बावजूद वह नई गाड़ियों में कैसे घूम रहा है। अब सिलसिलेवार ढंग से अजीत और विनय के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट पढ़िए अजीत के गांववाले बोले- एक दिन तो ऐसा होना ही था खरड़ गांव हिसार मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अंदर जाकर पड़ता है। गांव में अजीत की चर्चा थी, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं था। गांव के चौराहे पर कुछ युवक मोबाइल में अजीत की चंडीगढ़ ब्लास्ट से जुड़ी खबर पढ़ रहे थे। उनसे बात की तो सामने से जवाब मिला कि एक दिन तो ऐसा होना ही था। उन्होंने कहा कि अजीत के कुछ महीनों से रंग-ढंग बदले हुए थे। आए दिन नई गाड़ियों में घूमता था। कभी लाल रंग की बड़ी गाड़ी तो कभी काले रंग की स्कॉर्पियो। जब भी वह गांव में दिखता था तो उसके पास नई गाड़ी होती थी। गांववाले भी हैरान थे कि उनके पास इतनी लंबी चौड़ी जमीन जायदाद भी नहीं है, लेकिन आए दिन नई गाड़ियों में कहां से घूमता है। परिवार के पास 2 एकड़ जमीन, मां को कैंसर गांव के अंदर पुराने रोड पर बनी ढाणी में अजीत का घर है। उसके पिता की 3 साल पहले मौत हो ग

Dainik Bhaskar इवेंट कैलेंडर:गीता जयंती और क्रिसमस का त्योहार; SSC और BPSC की परीक्षाएं, दिसंबर में आपके काम की तारीखें

साल के आखिरी महीने दिसंबर में गीता जयंती से लेकर क्रिसमस जैसे त्योहारों की धूम रहेगा। न्यू ईयर ईव पर आतिशबाजी होगी तो टोयोटा अपनी नई गाड़ी लॉन्च करेगा। सिंघम अगेन भी इस महीने की 27 तारीख को रिलीज होगी। जिसका सभी को इंतजार है। तो जानिए इस महीने अपने काम की बाकी तारीखें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:7 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं, मंत्रालय पर तनातनी; केजरीवाल पर पानी फेंका; दावा- संभल मस्जिद में अवैध निर्माण

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे की रही, महायुति में शामिल शिवसेना और BJP के बीच मंत्रालय को लेकर पेंच फंसा हुआ है, इसलिए BJP अब तक CM के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है। एक खबर यूपी के संभल स्थित जामा मस्जिद से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. रिजल्ट के 7 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं, शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के 7 दिन बाद भी CM फेस पर सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे डिप्टी CM का पद लेने को तैयार हैं, लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं। शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था। वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते। वहीं शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी CM पद मिल रहा है तो उसके साथ गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए। 3 दिसंबर को ऐलान, 5 को शपथ​​​​: BJP सूत्रों के मुताबिक, CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय कर दिया गया है। 3 दिसंबर को BJP विधायक दल की बैठक होगी। इसी दिन CM के नाम का ऐलान होगा। शिवसेना और NCP की ओर से एक-एक डिप्टी CM भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। अजित बोले- BJP से ही होगा महाराष्ट्र का CM: डिप्टी CM अजित पवार ने कहा- महाराष्ट्र में CM भाजपा से ही होगा। यह फैसला दिल्ली में महायुति की बैठक में लिया गया। शिवसेना और NCP के डिप्टी CM होंगे। उधर, 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए, गांव में उनकी तबीयत बिगड़ गई। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान पानी फेंका, AAP ने कहा- BJP ने हमला कराया दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स ने उन पर पानी फेंका। समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी। दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। इसी वजह से वे ऐसी हरकत कर रहे हैं।' केजरीवाल अक्टूबर से पदयात्रा पर: शराब नीति केस में 13 सितंबर को जेल से छूटने के बाद क

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तारीख तय, CM नहीं:अजित बोले- शिवसेना और NCP से डिप्टी CM बनेंगे; शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के 7 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है। राज्य में भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति को 288 में 230 सीटें मिली हैं। अकेले भाजपा की 132 सीटें हैं। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले ही कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे कह चुके थे कि सीएम को लेकर उन्हें भाजपा का फैसला मंजूर होगा। हालांकि, दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे सीएम पद छोड़ने के बदले गृह मंत्रालय के लिए अड़ गए। उनकी नाराजगी को तब और हवा मिल गई, जब वे 29 नवंबर को अचानक सातारा स्थित पैतृक गांव चले गए। वहीं, 30 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ी तो मुंबई से डॉक्टर पहुंचे। शिव सेना के एक नेता ने कहा- शिंदे को 105 डिग्री फारेनहाइट बुखार है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसके अलावा भाजपा विधायक दल की बैठक भी दो दिन आगे बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, 1 दिसंबर को होने वाली बैठक अब 3 दिसंबर को होगी। इस दिन दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से CM फेस अनाउंस करेंगे। वहीं, डिप्टी CM अजित पवार ने कहा- दिल्ली की बैठक तय हो गया है कि सीएम भाजपा का होगा और शिवसेना-NCP से 1-1 डिप्टी CM होगा। दूसरी तरफ, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र इलेक्शन को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर 3 दिसंबर को चर्चा के लिए बुलाया है। रिजल्ट आने के बाद अब-तक क्या हुआ, 6 पॉइंट... 23 नवंबर: महाराष्ट्र विधानसभा का रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई। भाजपा ने 132, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं। शिंदे बोले थे- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी। फडणवीस ने कहा था, एक हैं तो सेफ हैं। 25 नवंबर: 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय हुआ। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री पद के फॉर्मूला की बात सामने आई। इस हिसाब से भाजपा के 22-24, शिंदे गुट के 10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायकों को मंत्री बन सकते हैं। 27 नवंबर: ठाणे में कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उ

Dainik Bhaskar पूर्व CJI ने संभल-अजमेर जैसी याचिकाओं का रास्ता खोला:कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का इशारा; चंद्रचूड़ ने 2022 में वर्शिप एक्ट पर टिप्पणी की थी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संभल की जामा मस्जिद और अजमेर में दरगाह को मंदिर तोड़कर बनाए जाने दावों पर विवाद के बीच बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने X अकाउंड पर लिखा कि 20 मई, 2022 को पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ की टिप्पणी ने इस तरह की याचिकाओं का रास्ता साफ किया। पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई के दौरान द प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि यह एक्ट किसी पूजा स्थल के धार्मिक चरित्र का पता लगाने पर प्रतिबंधित नहीं लगाता है। दरअसल, यह एक्ट किसी धार्मिक स्थल के स्वरूप को बदलने पर रोक लगाता है। इसके अनुसार स्थल को उसी रूप में संरक्षित किया जाएगा, जिसमें वह 15 अगस्त, 1947 को था। अगर यह भी साबित हो जाता है कि उसे किसी दूसरे धर्म के उपासना स्थल को तोड़कर बनाया गया है तो भी उसके स्वरूप को बदला नहीं जा सकता। जयराम बोले- राजमोहन गांधी का भाषण मास्टरक्लास जैसा जयराम रमेश ने 1991 में इस एक्ट के बनने से पहले राज्यसभा में हुई बहस का भी जिक्र किया है। उन्होंने उस समय उत्तर प्रदेश से जनता दल के सांसद और लेखक राजमोहन गांधी के भाषण के अंश भी साझा किए हैं। अपनी पोस्ट में लिखा- बहस के दौरान राजमोहन गांधी का दिया भाषण राज्यसभा के इतिहास में सबसे महान भाषणों में से एक है। यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं, इतिहास और राजनीति के लिए एक मास्टरक्लास जैसा है। महाभारत के उस अंश के साथ उनका शानदार भाषण आज भी प्रासंगिक है। राजमोहन ने अपने भाषण में महाभारत का जिक्र करते हुए कहा था कि महाभारत की सदियों से चली आ रही सीख यह है कि जो लोग बदले की भावना से इतिहास की गलतियों को सुधारने की कोशिश करते हैं, वे केवल विनाश ही पैदा करते हैं।

Dainik Bhaskar सिंधिया बोले-मुझे विजयपुर में प्रचार करने को नहीं कहा:बीजेपी का जवाब-सीएम ने खुद बुलाया था, केंद्रीय मंत्री शेड्यूल बिजी बताकर नहीं आए

मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है। चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैर मौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब सिंधिया ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें विजयपुर में प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया। शुक्रवार को जब सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में वन मंत्री रामनिवास रावत की हार पर कहा- हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता, तो मैं जरूर जाता। मैं जनता का सेवक हूं। सिंधिया के इस बयान के बाद शनिवार देर रात बीजेपी संगठन का जवाब आया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा- विजयपुर के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम था। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद ने उन्हें विजयपुर में आने के लिए आग्रह किया था। सिंधिया ने अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ पाने की बात कही थी। ऐसा नहीं है कि उनको नहीं बुलाया गया था। उनको आमंत्रित किया गया था। कांग्रेस का तंज- आ भी जाते तो फर्क नहीं पड़ता मामले को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- कोई शादी होती तो पीले चावल दिए जाते। सिंधिया को पार्टी ने केंद्रीय मंत्री बनाया है, उन्हें प्रचार के लिए जाना चाहिए था। वैसे विजयपुर कांग्रेस की परंपरागत सीट है, किसी के जाने या नहीं जाने से फर्क नहीं पड़ता। सिंधिया चले भी जाते तो नतीजे नहीं बदलते। विजयपुर से वन मंत्री रावत उपचुनाव हारे हैं मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। 23 नवंबर को आए नतीजों में विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए। यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, बुधनी में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 13901 वोटों से जीते। उन्होंने कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हराया। रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसी दौरान मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस जॉइन की थी। मुकेश पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार थे। तब 44 हजार वोट हासिल कर वे तीसरे नंबर पर रहे थे। मुकेश सहर

Dainik Bhaskar दिल्ली के AAP विधायक नरेश बाल्यान पुलिस हिरासत में:वसूली और धमकाने का आरोप; BJP ने गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप जारी की थी

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात को हिरासत में ले लिया। क्राइम ब्रांच पुलिस ने यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले में की है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। शनिवार को ही भाजपा ने नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। इसमें AAP विधायक पर वसूली करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नरेश का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। वो हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं। अमित मालवीय ने शेयर ऑडियो किया बीजेपी-IT सेल हेड अमित मालवीय ने नरेश बाल्यान का कथित ऑडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नरेश बाल्यान का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल वायरल, जिसमें वे दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली में जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहे हैं और फिर खराब कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार के दलदल में तब्दील कर दिया है। आप विधायक नरेश बाल्यान के करीबी सहयोगी का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल भी अब सार्वजनिक हो गया है।' दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। नरेश बाल्यान ने ऑडियो को फेक बताया नरेश बाल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में अमित के पोस्ट को रिट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने इस ऑडियो को गलत बताते हुए सभी चैनलों से फर्जी खबर को हटवाया था। ये कई साल पुराना मामला है। जब केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं। बीजेपी बोली- बाल्यान केस में AAP की मिलीभगत बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा और गौरव भाटिया ने शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब एक घोटालेबाज और गुंडों की पार्टी बन चुकी है। नरेश बाल्यान गैंगस्टरों के साथ मिलकर वसूली करवा रहा है और नागरिकों को डरा-धमका रहा है। सचदेवा और भाटिया ने सवाल उठाया कि अगर नरेश बाल्यान के खिलाफ AAP कार्रवाई नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि पार्टी की भी इसमें मिलीभगत है। दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होगा दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इलेक्शन कमीशन मौजूदा सदन के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने की तारीख से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ थ

Dainik Bhaskar पूर्व विधायक के पति-देवर समेत 25 लोगों को उम्रकैद:जनपद अध्यक्ष को भी सजा; 5 साल पहले पीट-पीटकर हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या

दमोह के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में हटा कोर्ट ने पथरिया से पूर्व विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह, देवर कौशलेंद्र उर्फ चंदू समेत 25 लोगों को उम्र कैद सुनाई गई है। इनमें हटा जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल भी शामिल है। मामले में 27 लोग आरोपी बनाए गए थे। इनमें से एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। वहीं, एक आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फैसला हटा के अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार कौशिक की कोर्ट ने सुनाया। शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कोर्ट के रास्ते पर ट्रैफिक भी रोक दिया गया था। हालांकि आरोपी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में जुड़े थे। 5 साल पहले हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या पांच साल पहले 15 मार्च 2019 को पीट-पीटकर की गई थी। इसमें देवेंद्र के भाई महेश चौरसिया ने 27 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तब आईपीसी की धारा 302, 149, 323, 294, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत केस दर्ज किया था। कोर्ट ने जिन लोगों को सजा सुनाई है उनमें पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह परिहार, देवर कौशलेंद्र सिंह परिहार और भतीजे गोलू ठाकुर के अलावा हटा जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल का बेटा) भी शामिल हैं। इनके अलावा राजा डॉन, बलवीर ठाकुर, अनीस खान, मोनू तंतुवाय, अनीश पठान, अमजद पठान, श्रीराम शर्मा, लोकेश पटेल, सोहेल पठान, शाहरुख खान, भान सिंह, आकाश परिहार, संदीप सिंह तोमर, खूबचंद उर्फ़ नन्ना, विक्रम सिंह, सुखेंद्र अठया, मजहर खान, किशन परिहार, सोहेल खान, फुकुलु परिहार, शैलेंद्र तोमर को भी उम्र कैद हुई है। वहीं, आरोपी त्रिलोक सिंह फरार है। जबकि एक आरोपी विकास पटेल को दोष मुक्त करार दिया गया है। देवेंद्र चौरसिया पर लाठी-रॉड से हुआ था हमला देवेंद्र के भाई महेश चौरसिया ने पुलिस को बताया था कि धोलिया खेड़ा गांव में उनका डामर का प्लांट है, जहां वह भाई देवेंद्र के साथ मिलकर काम देखते हैं। 15 मार्च 2019 की सुबह करीब 10:45 बजे भाई देवेंद्र, बेटे सोमेश और अनिमेष, परिवार के अशोक चौरसिया के साथ प्लांट खोलने गए थे। ऑफिस का दरवाजा खोल रहे थे, तभी काले-सफेद रंग की कारें, लाल रंग की जीप और चार बाइक से कौशलेंद्र सिंह, गोविंद

Dainik Bhaskar केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान लिक्विड फेंका:आरोपी की समर्थकों ने पिटाई की, हिरासत में लिया; AAP बोली- BJP ने हमला कराया

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने लिक्विड फेंका। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे स्याही तो कुछ में इसे पानी बताया जा रहा है। हालांकि, समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी। दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। इससे पहले छतरपुर-नांगलोई में भी केजरीवाल के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां निकालते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमला हुआ। उन्होंने आगे कहा;- दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल बोले- शाह बताएं दिल्ली में अपराध कब कम होगा घटना से पहले अरविंद केजरीवाल ने पंचशील पार्क में कहा- दिल्लीभर में वरिष्ठ नागरिक संकट में हैं। व्यापारियों को जबरन वसूली के कॉल आ रहे हैं। शहर में गोलीबारी हो रही है। दिल्ली में अपराध बेलगाम है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं - आप इसके खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? जब से वे गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में स्थिति बद से बदतर होती चली गई है। केजरीवाल अक्टूबर से पदयात्रा पर शराब नीति केस में 13 सितंबर को जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी ने 21 सितंबर को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। अक्टूबर से केजरीवाल दिल्ली में पदयात्रा कर रहे हैं। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। यानी अगले साल जनवरी में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। फरवरी में चुनाव होंगे और नई सरकार का गठन होगा। 25 अक्टूबर को भी हमला हुआ था दिल्ली की सीएम आतिशी ने 25 अक्टूबर को दावा किया था कि विकासपुरी इलाके में भाजपा के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया। आतिशी ने कहा कि इस हमले में केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता था। अगर उनके पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। केजरीवाल के साथ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं... मार्च 2022: गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किसी ने प्लास्

Dainik Bhaskar महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में बाउंसर तैनात:सरकारी अस्पतालों से आयुष्मान कार्डधारकों को निजी अस्पताल ले जाने वालों को पकड़ेंगे

अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई थी। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो जाने के बाद इसकी जांच चल रही है। जांच में पता चला है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना के पैसे ऐंठने के लिए ये पूरा षड़यंत्र रचा गया था। महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में बाउंसर तैनात इतना ही नहीं, जांच में यह भी पता चला है कि प्राइवेट हॉस्पिटल के एजेंट्स सरकारी अस्पतालों की रैकी में लगे रहते हैं। ये आयुष्मान कार्डधारकों के मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं। अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में हुए इस घोटाले के बाद राज्यभर के अस्पताल सतर्क हो गए हैं। इसी के चलते महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में दो बाउंसर तैनात किए गए हैं, जो ऐसे एजेंट्स को पकड़ेंगे। भविष्य में जरूरत पड़ी तो ऐसे करीब 10 और बाउंसर की भी व्यवस्था की जाएगी। एजेंटों को पकड़ने के लिए सिविल तंत्र की कार्रवाई हॉस्पिटल में बाउंसर्स की तैनाती के बारे में मेहसाणा सिविल अस्पताल के डॉ. अनिमेषभाई ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि निजी अस्पतालों के एजेंट मेहसाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को बेहतर इलाज और एक भी पैसा खर्च न करने जैसे प्रलोभन देकर निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं। इसीलिए ऐसे एजेंटों को पकड़़ने के लिए फिलहाल दो बाउंसर रखे गए हैं। एक मरीज का दो घंटे में ऑपरेशन भी कर दिया गया था डॉ. अनिमेषभाई ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले ही मेहसाणा सिविल में एक मरीज ऑपरेशन के लिए आया था। अस्पताल की जांच की प्रोसेस ही चल रही थी कि एजेंट उस मरीज के घरवालों को बहला-फुसलाकर कुछ ही देर बाद निजी अस्पताल ले गए। इतना ही नहीं, उस अस्पताल में दो घंटे में ही उस मरीज का ऑपरेशन भी कर दिया गया था। ऐसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पैसों के लालच में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल के बारे में पढ़े... आयुष्मान राशि की लालच में 17 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी, दो की मौत अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ने 7 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए मरीजों की परमिशन भी नहीं ली गई। एंजियोप्लास्टी के बाद 2 मरीजों की मौत हो गई। 5 मरीज फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। मरीजों के परिजन का कहना है कि मृतक द

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर मधुमक्खियों का हमला:शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे; 12 से ज्यादा घायल

शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वहां मौजूद 12 से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। सिंधिया यहां चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किए ही लौटना पड़ा। घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे की है। चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर सेलिंब क्बल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति थी। सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े तभी मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों को काट दिया। देखिए वहां की तस्वीरें कुछ ही लोगों को वहां जाने की थी अनुमति कार्यक्रम में सिंधिया समेत कुछ लोगों को नीचे जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ऊपर ही रोक दिया था। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे थे। ​​​​ड्रोन की आवाज से उड़ी मधुमक्खियां बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को शूट करने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ड्रोन उड़ाया जा रहा था, उसी की आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां भड़क गई थी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। दोबारा सेलिंग क्लब पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना हैं कि मधुमक्खियों ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसके चलते कुछ देर के लिए कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। बाद में केंद्रीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोबारा सेलिंग क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने ड्रेजिंग मशीन उदघाटन किया। साथ ही झील से जलकुंभी हटाते हुए भी देखी। जुलाई 2022 में रामसर साइट किया था घोषित माधव नेशनल पार्क स्थित चांदपाठा (सांख्य सागर) झील को रामसर साइट में जुलाई 2022 में शाामिल कर लिया गया था। बता दें कि भोपाल का भोजताल प्रदेश की पहली रामसर साइट थी। इसके बाद चांदपाठा (सांख्य सागर) झील प्रदेश को प्रदेश की दूसरी रामसर साइट का दर्जा मिला था। इस झील में हजारों की संख्या में मगरमच्छ हैं। इसके चलते इस झील के मगरमच्छों को रामसर साइट का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। इसके बाद 10 दिसंबर को माधव नेशनल पार्क में एक नर और मादा बाघ को छोड़ा गया था। बाद एक मादा बाघिन को ओर छोड़ दिया गया।

Dainik Bhaskar नाडियाद में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 61 लाख ऐंठे:कहा- मुंबई से CBI अफसर बोल रहा हूं, कोर्ट ऑर्डर पर बच्चों को अरेस्ट करना होगा

गुजरात में नाडियाद जिले के महिसा गांव का बुजुर्ग दंपती ठग गिरोह का शिकार हो गया। ठग ने दंपती को व्हाट्सएप कॉल किया कि ‘मुंबई से CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपके बेटे-बेटी को ड्रग मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गिरफ्तार करना होगा’। इस तरह डराकर उनसे 61 लाख रुपए ऐंठ लिए। बुजुर्ग दंपती के पास पैसे नहीं थे तो गहने गिरवी रखकर दिए और अन्य गहने बेचकर थोड़ा-थोड़ा करके 61 लाख RTGS किए। इसके बावजूद ठग गैंग ने वेरिफिकेशन करने के बहाने और 40 लाख मांगे, तब दंपती ने महुधा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। अमेरिका में रहता है बेटा, बेटी ससुराल में महुधा तालुका के महिसा गांव के मुखी खड़की निवासी 63 वर्षीय वीणा मधुसूदन पटेल के परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी हैं। बेटा सपरिवार अमेरिका में रहता है और बेटी ससुराल में है। 9 नवंबर की सुबह वीणा के पति मधुसूदन के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। ठग ने अपनी पहचान विनोद शर्मा डीएचएल कूरियर सर्विस बॉम्बे बताई और कहा कि आपके नाम पर मुंबई टु बैजिग चीन का कूरियर है। कूरियर जेट एयर बैज के मालिक नरेंद्र गोयल ने आपके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है। इस कूरियर में पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज और 400 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स हैं। आपने अपने डॉक्यूमेंट से ऐसा कोई कूरियर किया है। 4 दिन व्हाट्सएप कॉल आया इस पर मधुसूदन ने फोन पर कहा कि हमने ऐसा कोई कूरियर नहीं किया है तब सामने वाले ने कहा कि हम पुलिस को सूचित कर रहे हैं। मधुसूदन ने कहा कि आप पुलिस को सूचित करें... इसके बाद 13 नवंबर को मधुसूदन को 2 अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें सामने वालों ने अपनी पहचान प्रकाश अग्रवाल और मुंबई सीबीआई ऑफिसर राजेश प्रधान बताई और कहा कि हम तुम्हें गिरफ्तार करके ले जाएंगे। ठग ने वीडियो कॉल कर क्राइम ब्रांच और पुलिस ग्रेटर मुंबई पुलिस का सिंबल दिखाया और कहा कि आपका ड्रग्स केस सुप्रीम कोर्ट में फाइल हो गया है। इसके बाद बार-बार व्हाट्सएप कॉल करके वेरिफिकेशन के लिए 40 लाख देने को कहा, जो बाद में वापस करने की जानकारी भी दी। अगर पैसे नहीं देते तो गिरफ्तार कर मुंबई ले जाने को कहा लेकिन मधुसूदन और पत्नी वीणा डरे नहीं। पहले 11 लाख फिर 61 लाख चुकाए ठग गिरोह को लगा कि व्यक्ति उनके हाथ में नहीं फंस रहा है, तब उन्होंने कहा कि आपके बेटा-बेटी विदेश में, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट जां

Dainik Bhaskar RSS बोला- बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनकर सब देख रही:चिन्मय कृष्ण को रिहा करें, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा तत्काल बंद हो

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मांग की है कि इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास को रिहा किया जाए। दत्तात्रेय ने बयान में कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों ​​पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले, हत्या, महिलाओं पर अत्याचार बहुत चिंताजनक है। संघ इसकी निंदा करता है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार और एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं। उन्होंने कहा- बांग्लादेश के हिंदुओं के खुद की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाई। अब उसे भी दबाया जा रहा है। उनके खिलाफ अत्याचार-अन्याय का नया दौर शुरू हो गया है। चिन्मय कृष्ण दास को जेल से निकाला जाए दत्तात्रेय ने कहा कि ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार ने जेल भेज दिया। ये अन्याय है। संघ बांग्लादेश सरकार से यह मांग करता है कि चिन्मय कृष्ण दास को जेल से निकाला जाए। जानिए कौन हैं चिन्मय प्रभु, क्यों गिरफ्तार किए गए? चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का असली नाम चंदन कुमार धर है। वे चटगांव इस्कॉन के प्रमुख हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच 5 अगस्त 2024 को PM शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था। इसके बाद बड़े पैमाने पर हिंदुओं के साथ हिंसक घटनाएं हुईं। इसके बाद बांग्लादेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए सनातन जागरण मंच का गठन हुआ। चिन्मय प्रभु इसके प्रवक्ता बने। सनातन जागरण मंच के जरिए चिन्मय ने चटगांव और रंगपुर में कई रैलियों को संबोधित किया। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। 25 अक्टूबर को चटगांव के लालदीघी मैदान में सनातन जागरण मंच ने 8 सूत्री मांगों को लेकर एक रैली की थी। इसमें चिन्मय कृष्ण दास ने भाषण दिया था। इस दौरान न्यू मार्केट चौक पर कुछ लोगों ने आजादी स्तंभ पर भगवा ध्वज फहराया था। इस ध्वज पर 'आमी सनातनी' लिखा हुआ था। रैली के बाद 31 अक्टूबर को बेगम खालिदा जिया की ‌BNP पार्टी के नेता फिरोज खान ने चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के खिलाफ चटगांव में राजद्रोह का केस दर्ज कराया था। उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है। बांग्लादेश में पिछले 4 दिनों में क्या-क्या हुआ? 26 नवंबर: चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका खारिज

AD
AD