Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar PM मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर आएंगे:ध्यान का आज तीसरा दिन, कल तस्वीरों में भगवा चोला, रुद्राक्ष की माला लिए दिखे थे

PM नरेंद्र मोदी शनिवार ( 1 जून) को सुबह 10 बजे कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान से बाहर आएंगे। शनिवार को उनका ध्यान का तीसरा दिन है। मोदी 30 मई को यहां पहुंचे थे। शुक्रवार को ध्यान के दूसरे उनकी ध्यान की तस्वीरें सामने आईं थीं। वे भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाए दिखे। सुबह उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया, मंदिर की परिक्रमा की और ध्‍यान मुद्रा में बैठे। PM गुरुवार शाम जब कन्याकुमारी पहुंचे थे तो सबसे पहले उन्होंने भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। पूजा के दौरान मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत का एक परिधान) और शॉल पहना था। पुजारियों ने उनसे विशेष आरती कराई। प्रसाद, शॉल और देवी की तस्वीर दी। कांग्रेस ने ध्यान के खिलाफ लगाई याचिका मोदी के ध्यान के खिलाफ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें फेज के कूलिंग पीरियड के दौरान उनकी यात्रा हिंदू भावनाओं को भड़काने और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके वोट हासिल करने की कोशिश है। इसलिए इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, मोदी के कन्याकुमारी दौरे को लेकर एक संगठन थंगथाई पेरियार द्रविड़र कड़गम ने गुरुवार को मदुरै में प्रधानमंत्री के विरोध में काले झंडे दिखाए। इसी संगठन ने X पर #गोबैकमोदी (मोदी वापस जाओ) पोस्ट किया है। ध्यान यात्रा करने पर चुनावी कानून के तहत कोई रोक नहीं चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री की ध्यान यात्रा करने पर चुनावी कानून के तहत कोई रोक नहीं है। चुनाव आयोग ने इसी तरह की अनुमति 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम को दी थी। जानकार सूत्रों ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 का हवाला दिया। इसमें मौन अवधि (साइलेंट पीरियड) के दौरान सार्वजनिक बैठकों या जनता के बीच चुनावी प्रचार और प्रदर्शन पर रोक का उल्लेख है। साइलेंट पीरियड मतदान प्रचार खत्म होने से वोटिंग खत्म होने तक का समय होता है। जानकारों के मुताबिक, इस कानून में वह क्षेत्र ही आता है, जहां वोटिंग होना है। 31 मई: ​​​​​विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मोदी की तस्वीरें... 30 मई: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मोदी की 10 तस्वीरें​​ मोदी रिटायरमेंट पर विचार करने गए हैं- जयराम रम

Dainik Bhaskar 4 राज्यों में हीटवेव से 24 घंटे में 40 मौतें:14 राज्यों में लू की स्थिति, अयोध्या में 3 दिन में 18 लावारिस शव मिले

देश में हीटवेव से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (31 मई) को 4 राज्यों में 40 लोगों की मौत का हीटवेव के कारण हुई। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 17 मौतें, बिहार में 14, ओडिशा में 5 और झारखंड में 4 मौत हुईं। झारखंड के अलग-अलग अस्पतालों में 1300 से अधिक लोग हीटस्ट्रोक के कारण तबीयत बिगड़ने के चलते भर्ती हैं। लोगों को तेज बुखार, हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। यही हाल अन्य राज्यों में भी है। उत्तर प्रदेश में बीते 72 घंटे में 182 लोगों की मौत की वजह हीटवेव बताई जा रही है। अयोध्या में 3 दिनों में 18 लावारिस शव दाह संस्कार के लिए लाए गए, इनकी मौत की वजह हीटस्ट्रोक को माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश-बिहार में जिन लोगों की मौत हुई उनमें शामिल 25 लोग लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी फेज की वोटिंग में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी और चुनाव अधिकारी हैं। 30 मई को भी 7 राज्यों में 79 लोगों की मौत हुई थी। IMD के मुताबिक शुक्रवार को कानपुर में मौजूद एयरफोर्स स्टेशन पर देश का सबसे ज्यादा तापमान 48.2°C दर्ज किया गया। वहीं, हरियाणा का सिरसा दूसरे नंबर पर रहा, यहां पारा 47.8°C रहा। दिल्ली के आयानगर का पारा 47°C दर्ज किया गया। / मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार (1 जून) के लिए देश में कहीं भी हीटवेव का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र में 1 जून को सीवियर हीटवेव रहेगी। IMD ने मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और हिमाचल में हीटवेव का अनुमान जताया है। साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में रात गर्म रहेगा। वहीं, गोवा, तेलंगाना में उमस भरी गर्मी की आशंका जताई है। बिहार 66 राजस्थान 66 झारखंड 19 मध्य प्रदेश 16 छत्तीसगढ़ 6 उड़ीसा 5 दिल्ली 2 कुल 303 हीटवेव का असर... गर्मी और लू से सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में 6 दिन पहले पश्चिम बंगाल पहुंचा मानसून मानसून तय समय से छह दिन पहले उत्तरी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। IMD ने इसके 6 जून तक राज्य में प्रवेश करने की संभावना जताई थी। मानसून जल्दी आने का कारण रेमल साइक्लोन बताया जा रहा है, जो 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में आया था। IMD ने अगले पांच दिनों में कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के सब-हिमालयी जिलों में बारिश का

Dainik Bhaskar 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज वोटिंग:वाराणसी से मोदी तीसरी बार मैदान में; 5 केंद्रीय मंत्री और 4 एक्टर भी किस्मत आजमा रहे

लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। 2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी। इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी मैदान में हैं। 4 एक्टर- कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है। 199 कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल केस, 155 ने किए हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 199 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 155 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 13 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। 4 उम्मीदवारों पर हत्या और 21 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 27 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। 3 उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्कर्म (IPC-376) का केस दर्ज है। वहीं, 25 कैंडिडेट्स पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज है। 33% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा 48 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 33 फीसदी यानी 299 करोड़पति हैं। इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 3.27 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा भाजपा के 44 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 198 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट में दूसरा नाम ओडिशा से BJP कै

Dainik Bhaskar I.N.D.I.A. ब्लॉक की आज दिल्ली में बैठक:चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा संभव; ममता शामिल नहीं होंगी, बोलीं- मेरे यहां वोटिंग है

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक 1 जून को दिल्ली में हो रही है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री साफ कर दिया है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। INDI अलायंस की ये छठी बैठक होगी। इससे पहले I.N.D.I.A. के नेता चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुके हैं। एक बार वर्जुअल मीटिंग हुई थी। ममता ने शामिल न होने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा कि 1 जून को मेरे घर (बंगाल) में चुनाव है। हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत कार्यों (रिलीफ) को भी देखना है। 1 जून को लोकसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है। न्यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक, I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिंग के कन्वीनर (संयोजक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। ममता बोलीं- मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की 1 जून को मीटिंग रखी है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, मेरे घर में 10 सीट पर चुनाव है। इसी दिन पंजाब, अखिलेश के स्टेट यूपी और बिहार में भी चुनाव हैं। चुनाव 6 बजे तक चलता है। अंत में जो लाइन में लग होता है, उसे रात में 10 बज जाता है तो ये सब मैं कैसे छोड़कर चली जाऊंगी। ममता ने ये भी कहा कि एक तरफ साइक्लोन, रिलीफ सेंटर, दूसरी तरफ चुनाव, हमको सबकुछ करना पड़ेगा। लेकिन मेरी प्रायोरिटी रिलीफ सेंटर है। उसको (लोगों को) देखना, घर बनाकर देना, मदद करना है। मैं यहां मीटिंग कर रही हूं और मुझे पता है कि लोगों का सब बाहर पड़ा है। ये भावना की बात है। एक जून को पश्चिम बंगाल में कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर सीटों पर चुनाव हैं। ये दल हैं I.N.D.I.A. का हिस्सा गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं। I.N.D.I.A. ब्लॉक की 5 मीटिंग... पांचवीं बैठक: सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा, ममता-अखिलेश कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं ये मीटिंग 13 जनवरी

Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केस- नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर सकेगी पुलिस:माता-पिता की मौजूदगी में होगी पूछताछ, जुवेनाइल बोर्ड ने दी मंजूरी

पुणे पोर्श केस में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) ने शुक्रवार को पुलिस को नाबालिग आरोपी से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में इस हादसे में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। पुलिस ने JJB को लेटर लिखकर 17 साल के आरोपी के खिलाफ जांच की परमिशन मांगी थी। पुलिस ने कहा कि बोर्ड के समक्ष सुनवाई हुई और उसने हमारी याचिका स्वीकार कर ली। नाबालिग अभी सुधार गृह में है। किशोर न्याय अधिनियम के मुताबिक, किसी नाबालिग से पूछताछ उसके माता-पिता की मौजूदगी में की जाएगी। पिता-दादा की न्यायिक हिरासत भी 14 दिन बढ़ी पुणे कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले के नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन दोनों पर ड्राइवर का अपहरण करने और उस पर हादसे की जिम्मेदारी खुद पर लेने का दबाव बनाने का आरोप है। पुणे क्राइम ब्रांच ने कहा- सबूत मिटाने के लिए आरोपियों की जिस तीसरे व्यक्ति ने मदद की उसकी पहचान की जा रही है। पूर्व IAS की मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी, कमिश्नर के ट्रांसफर की मांग पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस की जांच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गुरुवार को पूर्व IAS ऑफिसर अरुण भाटिया ने महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिखकर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के तत्काल ट्रांसफर की मांग की है। उन्होंने कहा- पोर्श केस ने हमें झकझोर दिया है। केस की जांच ने हमारे लोकतंत्र का भयावह चेहरा दिखाया है। भ्रष्ट अधिकारी अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। भाटिया ने कहा कि नाबालिग ने शराब पी है या नहीं, इसके टेस्ट के लिए पुलिस ने 6 घंटे तक की देरी की। पुलिस ने टेस्ट से पहले नाबालिग को पुलिस स्टेशन में पिज्जा खिलाया। गवाहों और कार में बैठे लोगों के बयान दर्ज करने में भी देरी की गई। जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस कमिश्नर ने ब्लड टेस्ट में देरी को महज एक चूक बताया। उन्होंने दावा किया था कि दोषियों को बचाने के लिए कोई राजनीतिक दबाव नहीं था। अगर ऐसा था तो दो नेता घटना के बाद पुलिस स्टेशन क्यों पहुंचे थे। पुलिस की जांच में देरी से पता चलता है कि इन्वेस्टिगेशन के बेसिक नियमों को दरकिनार किया गया। दोषियों को बचाने के लिए उन्हें समय दिया गया, इससे जांच प्रभावित हुई। भाटिया ने कहा- ब्लड सैंपल बदलने वाले ससून अस्पताल के डॉक्टर भी

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी के ध्यान के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची; OpenAI का दावा- इजराइली फर्म ने लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कांग्रेस की उस याचिका की रही, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है। एक खबर OpenAI के दावे की रही, जिसमें कहा गया है कि एक इजराइली फर्म ने AI के जरिए भारत में लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी के ध्यान के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची, इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम करीब 6 बजे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं। तमिलनाडु कांग्रेस ने इस आयोजन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस का आरोप है कि PM अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। साथ ही ध्यान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं। PM एक जून सुबह 10 बजे तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे। कांग्रेस ने कहा- यह वोट पाने की कोशिश: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने याचिका में कहा है कि प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता है, लेकिन उनकी यात्रा लोकसभा चुनाव के कूलिंग पीरियड के दौरान हो रही है। ध्यान के जरिए वह हिंदू भावनाओं को उकसा कर वोट हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री या पार्टी को किसी भी रूप में प्रचार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. हीटवेव से देशभर में 40 लोगों की मौत, सबसे गर्म कानपुर, यहां पारा 48.2°C रिकॉर्ड हुआ शुक्रवार को देशभर में गर्मी की वजह से 40 लोगों की मौत हुई। इनमें से 25 लोग लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में यूपी और बिहार में तैनात थे। यूपी में सबसे ज्यादा 17, बिहार में 14, ओडिशा में 5 और झारखंड में 4 लोगों की मौत हुई है। इन राज्यों में 1300 से ज्यादा लोग लू लगने से अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को यूपी का कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 48.2 तक पहुंचा। वहीं हरियाणा के सिरसा में पारा 47.8, दिल्ली के आयानगर में 47 डिग्री पहुंचा। आज से 2 से 6 डिग्री गिरेगा पारा: मौसम विभाग ने 1 जून के लिए देश में कहीं भी हीटवेव का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश

Dainik Bhaskar मालीवाल बोलीं- केजरीवाल न मिलने आए, न ही फोन किया:उनके सामने मुझे पीटा गया, फिर भी मदद नहीं की, इससे दुखी हूं

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। मालीवाल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि केजरीवाल आज तक न तो मुझे फोन किया, न ही मुझसे मिलने आए और न ही उन्होंने मेरी कहीं कोई मदद की। पूरी पार्टी इस समय बिभव कुमार के साथ खड़ी है। ऐसे में मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले केजरीवाल ने मेरे मुद्दे पर मेरा साथ देना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे पर बात करना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की ड्राइंग रूम में उन्हें पीटा गया, लेकिन वो बचाने नहीं आए। बल्कि कोई भी बचाने नहीं आया। मालीवाल ने यह भी कहा कि कोर्ट के बाहर उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश की गई। केजरीवाल के PA पर स्वाति से मारपीट का आरोप राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में हैं। घटना के अगले दिन 14 मई को AAP नेता संजय सिंह ने कबूल किया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। संजय सिंह ने कहा, ‘इस पूरी घटना पर दिल्ली के सीएम ने संज्ञान लिया है। वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल जी का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वे सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।’ बिभव सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में बर्खास्त हुए मार्च 2024 में बिभव को CM के पर्सनल सेक्रेटरी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। स्पेशल सेक्रेटरी विजिलेंस वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी कर कहा था कि बिभव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। उनकी नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया गया। इसलिए ये नियुक्ति अवैध और शून्य करार दी जाती है। राजशेखर ने ये आदेश 2007 के एक मामले के आधार पर दिया। दरअसल, 2007 में बिभव पर एक सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था। नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता (एक पब्लिक सर्वेंट) को उसकी

Dainik Bhaskar कांग्रेस का एग्जिट पोल की TV डिबेट से किनारा:कहा- TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे, नड्डा बोले- नतीजों से पहले हार मानी

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर होने वाली TV डिबेट्स में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। खेड़ा ने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी TV डिबेट्स में शामिल होगी। कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बड़ी हार होगी, इसलिए वो मीडिया का सामना नहीं कर सकते हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नतीजों से पहले ही विपक्ष ने हार मान ली है। शाह बोले- कांग्रेस की प्रचंड हार होने वाली है अमित शाह ने काफी समय से कांग्रेस पार्टी डिनायल मोड में ही है। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपना बहुमत आने का जमकर प्रचार किया, लेकिन अब उनको भी स्थिति मालूम है कि कल के मतदान के बाद एक्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है। किस मुंह से कांग्रेस मीडिया का सामना करे? इसलिए कांग्रेस इस पूरी एक्सरसाइज को यह कह कर नकार रही है कि एक्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है। हर बार कांग्रेस एक्जिट पोल में हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार हार को बयां न कर पाने की स्थिति में वो इसका बहिष्कार कर रही है। शाह ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं को कहना चाहता हूं कि शुतुरमुर्ग वृत्ति से किसी का फायदा नहीं होता। डटकर हार का सामना करें, आत्मचिंतन करें और आगे बढ़ना चाहिए। नड्डा बोले- कांग्रेस ने हार मान ली है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल में हिस्सा न लेने का कांग्रेस का फैसला ये बताता है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। इसमें कुछ नई बात नहीं है। आमतौर पर कांग्रेस तब एग्जिट पोल से बाहर हो जाती है, जब उसे लगता है कि रिजल्ट उसके पक्ष में नहीं आएंगे। कांग्रेस का पाखंड किसी से छिपा नहीं है। इसलिए सातवें चरण में कोई भी उनके लिए अपना वोट बर्बाद न करें। 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज वोटिंग लोकसभा चुनाव- 2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इस

Dainik Bhaskar इवेंट कैलेंडर:लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद नई सरकार बनने से लेकर T20 वर्ल्डकप तक, जानिए जून में आपके काम की तारीखें

जून के महीने में लोकसभा 2024 के चुनावों के आखिरी फेज की वोटिंग और सरकार बनने तक का इंतजार पूरा होगा। वहीं, अमेरिका-वेस्टइंडीज में हो रहे T20 वर्ल्डकप के आगाज के साथ क्रिकेट का रोमांच भी होगा। जानिए इस महीने अपने काम की तारीखें...

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी के ध्यान के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची; OpenAI का दावा- इजराइली फर्म ने लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कांग्रेस की उस याचिका की रही, जिसमें पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी के ध्यान के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका लगा ई है। एक खबर OpenAI के दावे की रही, जिसमें कहा गया है कि एक इजराइली फर्म ने AI के जरिए भारत में लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी के ध्यान के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची, ध्यानमंडपम से PM की तस्वीरें सामने आईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम करीब 6 बजे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं। तमिलनाडु कांग्रेस ने इस आयोजन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस का आरोप है कि PM अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। साथ ही ध्यान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं। PM एक जून सुबह 10 बजे तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे। कांग्रेस ने कहा- यह वोट पाने की कोशिश: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने याचिका में कहा है कि प्रधानमंत्री की विवेकानंद रॉक यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता है, लेकिन उनकी यात्रा लोकसभा चुनाव के कूलिंग पीरियड के दौरान हो रही है। ध्यान के जरिए वह हिंदू भावनाओं को उकसा कर वोट हासिल कर सकते हैं। प्रधान मंत्री सहित किसी भी पार्टी को किसी भी रूप में प्रचार या प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ​​​​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. हीटवेव से देशभर में 40 लोगों की मौत, सबसे गर्म कानपुर, यहां पारा 48.2°C रिकॉर्ड हुआ शुक्रवार को देशभर में गर्मी की वजह से 40 लोगों की मौत हुई। इनमें से 25 लोग लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में यूपी और बिहार में तैनात थे। यूपी में सबसे ज्यादा 17, बिहार में 14, ओडिशा में 5 और झारखंड में 4 लोगों की मौत हुई है। इन राज्यों में 1300 से ज्यादा लोग लू लगने से अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को यूपी का कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 48.2 तक पहुंचा। इसके बाद हरियाणा के सिरसा में पारा 47.8, दिल्ली के आयानगर में 47 डिग्री पहुंचा। आज से 2 से 6 डिग्री गिरेगा पारा: मौसम विभाग ने 1 जून के लिए देश में कहीं भी हीटवेव का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान

Dainik Bhaskar दावा-AI से लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश:OpenAI ने कहा- सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया, कांग्रेस की तारीफ की

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी OpenAI ने दावा किया है कि एक इजराइली कंपनी ने भारत का चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की। इजराइली कंपनी ने सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया और कांग्रेस की तारीफ की। OpenAI का कहना है कि इजराइल की पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म STOIC ने गाजा में चल रहे संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की। OpenAI का कहना है कि हमने मई में भारतीय चुनाव को लेकर की जा रहीं कुछ एक्टिविटीज को 24 घंटे के अंदर खत्म किया। वहीं, OpenAI के खुलासे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है। इसमें हमारे यहां की कुछ पार्टियों का भी हाथ हो सकता है। अंग्रेजी और हिब्रू में कंटेंट डाले गए OpenAI का दावा है कि हमने इजराइल की तरफ से चलाए जा रहे कई अकाउंट्स बैन किए। इन अकाउंट्स से कंटेंट बनाया और एडिट किया जाता था, ताकि X, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कई वेबसाइट्स और यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया जा सके। 'इजराइली कंपनी की तरफ से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में कनाडा, अमेरिका और इजराइल के लोग थे। इनके लिए अंग्रेजी और हिब्रू में कंटेंट डाला जाता था। मई की शुरुआत में भारत के लोगों को टारगेट करते हुए अंग्रेजी में कंटेंट डाला गया।' केंद्रीय मंत्री बोले- इस बात को पहले भी जारी किया जा सकता था ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। यह स्पष्ट हो चुका है कि भारत और बाहर के देशों के स्वार्थ इसे चला रहे हैं। इसकी गहन जांच और पर्दाफाश करने की जरूरत है। मेरा ये भी मानना है कि ये प्लेटफॉर्म (OpenAI) इसे बहुत पहले जारी कर सकता था, न कि इतनी देर से जब चुनाव खत्म हो रहे हों। ये खबर भी पढ़ें... केजरीवाल बोले- मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना:परसों सरेंडर करूंगा, जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 दिन की जमानत 1 जून खत्म हो रही है। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार (31 मई) को वीडियो जारी कर केंद्र सरकार और जेल अधिकारियों पर खुद को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मैं परसों (2 जून) 3 बजे सरेंडर करूंगा। इस बार मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना। जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar उत्तराखंड में ​​​​​​​गंगोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड से एक की मौत:आठ घायल, वाहन पलटा, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को लैंडस्लाइड हुआ। पत्थरों की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 घायल हैं। घायलों को देहरादून लाया जा रहा है। खबर है कि एक बड़ी चट्‌टान गिरी है। इसके नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा चट्टान को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी भी लगाई गई है। मौके पर पुलिस बल और प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कई लोग दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जिस जगह से चट्टान टूटी है।​​​​ वहीं डबरानी पहाड़ी में आग भी लगी है। पहाड़ी से अभी भी गिर रहे हैं पत्थर, रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत पहाड़ी के ऊपर से अभी भी लगातार पत्थर नीचे गिर रहे हैं जिस वजह से रेस्क्यू करने में भी दिक्कत आ रही है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, राजस्व टीम और संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जो लोग घायल हुए हैं वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। ये खबर भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:उतरने की कोशिश में 8 बार लहराया, टेल जमीन से टकराई; 7 लोगों की जान बची ​​​​​​​केदारनाथ धाम में शुक्रवार सुबह हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित हैं। ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा। इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar योग कार्यक्रम में डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी को अटैक:इंदौर के अस्पताल में मौत; हाथ में तिरंगा लिए थे, लोग समझे परफॉर्म कर रहे

इंदौर के एक योग केंद्र में मां तुझे सलाम... देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते समय रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार 31 मई को निधन हो गया। वे स्टेज पर गिर पड़े। उनके हाथ में तिरंगा था तो लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे। तिरंगा एक दूसरे शख्स ने उठाया और लहराता रहा। गीत खत्म हुआ तब लोग उनके पास पहुंचे। उनको सीपीआर दिया तो उठकर बैठ गए। फिर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने बलविंदर की आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान कर दिए। फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया था। इसी दौरान स्टेज पर तिरंगा लेकर एक गाने पर छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे। वे स्टेज से नीचे आकर भी परफॉर्मेंस दी। फिर वापस स्टेज पर चढ़े और अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। कुछ सेकेंड तक यूं ही वे बेहोश रहे। लोगों को लगा कि वे परफॉर्म कर रहे हैं। शिविर आयोजक आरके जैन ने बताया 2008 में छाबड़ा की बायपास सर्जरी हुई थी। पहले भर चुके थे अंगदान का फॉर्म, मोबाइल में मिला चश्मदीदों ने बताया जब छाबड़ा को अस्पताल में मृत घोषित किया गया तो उनके मोबाइल से पता चला कि उन्होंने अंगदान का फॉर्म भर रखा है। इस पर परिवार को सूचना दी। जब वे आए तो बातचीत कर मौके पर ही मुस्कान ग्रुप के जरिए उनके नेत्र और स्कीन दान कर दी गई। निःशुल्क योग गतिविधियों के संचालक डॉ. आरके जैन ने बताया कि स्कीम 71, द्वारकापुरी, सुदामा नगर, परिवहन नगर, सूर्यदेव नगर, सत्यदेव नगर आदि कॉलोनियों के युवाओं को विशेष रूप से योग के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसी में शिविर सुबह 6.15 से 7.15 तक लगा रहे हैं। इसी में ये घटना हुई। सीपीआर दिया तो उठकर बैठ गए, अस्पताल में मौत : शिविर आयोजक शिविर आयोजक और प्रत्यक्षदर्शी आरके जैन ने दैनिक भास्कर को बताया 20 साल से नि:शुल्क योगा क्लास चल रही है। शहरभर के अलग-अलग योगाचार्य आते हैं और ट्रेनिंग देते हैं। योग मित्र संस्था के सहयोगी राकेश चौधरी के जरिए रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा और उनके साथी आज शुक्रवार को पहली बार में हमारे योग शिविर में आए थे। वे मुख्य रूप से लॉफ्टर योगा और वेट लॉस का योगा कराते हैं। बलविंदर ने सुबह 6.20 बजे प्रस्तुति दी और कहा सबसे पहले दो देशभक्ति गीत गाऊंगा और डांस करूंगा। उसके बाद मेरे साथी लॉफ्ट

Dainik Bhaskar काशी के महाश्मशान पर शवों की कतार, आंकड़ा 400 पार:जगह नहीं मिली तो शव पर शव रखे; डोम राजा बोले- गर्मी में बढ़ी संख्या

काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर शवों की कतारें लगी हैं। गुरुवार (30 मई) को यहां अंतिम संस्कार के लिए 400 से ज्यादा शव पहुंचे। मणिकर्णिका घाट की गलियों में रातभर जाम लगा रहा। भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले डोम राजा ओम चौधरी ने बताया, गर्मी बढ़ने के बाद अचानक शवों की संख्या बढ़ी है। सामान्य दिनों में 200-250 शव आते थे, लेकिन गुरुवार को यह आंकड़ा दोगुना होकर 400 के पार हो गया। ओम चौधरी, डोम राजा जगदीश चौधरी के बेटे हैं। मणिकर्णिका पर अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी उनकी ही है। गुरुवार आधी रात में मैदागिन से लेकर मोक्षद्वार तक शव ही शव नजर आ रहे थे। गली और घाट में जब जगह कम पड़ी तो शवों को एक के ऊपर एक रख दिया। मणिकर्णिका में रातभर अंतिम संस्कार होता है। ऐसे में शुक्रवार तड़के तक वहां ऐसे ही हालात रहे। पढ़िए मणिकर्णिका से दैनिक भास्कर की रिपोर्ट... जितने शव जल रहे थे, उससे कई गुना शव लेकर लोग कतार में थे गुरुवार रात घाट पर बनाए गए प्लेटफार्म पर जितने शव जल रहे थे, उससे कई गुना शव लेकर लोग कतार में खड़े थे। घाट के डोम ने भीड़ देखकर शवों को कतार में लगवाया। जगह कम पड़ी, तो शव के ऊपर शव रखवा दिए। घाट पर एक बार में 25 से 30 शवों का ही अंतिम संस्कार कराया जाता है। ऐसे में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही थी। काशी के आसपास के जिलों से शव लेकर आए परिजनों को दाह-संस्कार के लिए 5-5 घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। यही वजह थी, गलियों में शवों की संख्या और भीड़ दोनों बढ़ गई। लकड़ियों की किल्लत, एक चिता पर दो शव जलाने को भी लोग तैयार अपने रिश्तेदार का शव लेकर आए घाट आए महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया- घाट पर लकड़ियां ही नहीं मिल रही हैं। हमें अंदाजा नहीं था कि हालात ऐसे होंगे। भीड़ से परेशान परिजन एक चिता पर दो शव रखकर जलाने के लिए भी तैयार हो गए। दरअसल, लकड़ी न मिलने से लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था। वहीं, जब लकड़ियां मिलने में दिक्कत आई तो कुछ परिजन दूसरे घाट पर शव लेकर चले गए। क्या कहते हैं जिम्मेदार? एसडीएम सार्थक अग्रवाल ने कहा- घाट पर नगर निगम की जिम्मेदारी है। अगर किसी तरह की दिक्कत होती है, तो उसे ठीक किया जाएगा। वहीं, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य ने कहा- जब शव की संख्या बढ़ी, तो अतिरिक्त कर्मचारी लगा दिए गए हैं। नगर निगम का जिम्मा है। लोग

Dainik Bhaskar जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार:याचिका में अपील- हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश को ज्यादा पानी छोड़ने कहें

जल संकट से जूझ रही दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शुक्रवार को दाखिल की गई याचिका में केजरीवाल सरकार ने अपील की है कि कोर्ट हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने के लिए निर्देश दे। दिल्ली सरकार ने कहा है कि गर्मी की वजह से शहर में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और पड़ोसी राज्यों को एक महीने के लिए और ज्यादा पानी देने का निर्देश दिया जाना चाहिए। राजधानी में पानी की बहुत ज्यादा कमी है और जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा से अपील की है कि वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपनी सरकारों से एक महीने के लिए पानी देने के लिए कहे। पानी की कमी को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन दिल्ली में पानी के संकट को लेकर BJP के कार्यकर्ताओं ने शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन मार्च निकाला। इस दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शन में नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने कृत्रिम जल संकट पैदा किया है। दिल्ली जल बोर्ड 2013 में 600 करोड़ के मुनाफे में था। आज 73 हजार करोड़ के घाटे में है। इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। टैंकर माफिया से मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे केजरीवाल दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर पानी को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- दिल्ली में जल संकट अरविंद केजरीवाल के मिसमैनेजमेंट का नतीजा है। वे 2000 का जुर्माना लगा रहे हैं। यह जुर्माना नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का एक और तरीका है। वे टैंकर माफियाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। केजरीवाल का हर विधायक टैंकर माफिया के साथ मिलकर जनता को पानी बेच रहा है और उन्हें लूट रहा है।