Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:आरोपों की बौछारों के बीच चुनाव प्रचार में रंगत आई

लोकसभा चुनाव अब तक फीका लग रहा था। रविवार के एक ही दिन में इसमें रंगत आ गई। एक तरफ़ इंडी गठबंधन ने पहली बार मिलकर रैली की। दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। संग्राम जमकर हुआ। इधर दिल्ली में। उधर मेरठ में। दिल्ली में इंडी गठबंधन ने सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बनाया। राहुल गांधी ने कहा मोदी जी मैच फिक्सिंग कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान कुछ समझ में नहीं आया। लगता है क्रिकेट का उदाहरण देते- देते उन्होंने सेल्फ़ गोल कर लिया। दरअसल, खरगे ने कह दिया कि मोदी जी ने पिच खोद दी है और हमसे कह रहे हैं कि क्रिकेट खेलो। एक तो इस बयान से कांग्रेस की मजबूरी झलकती है। एक तरह से वॉक ओवर की तरह। क्योंकि खोदी हुई पिच पर तो नहीं ही खेला जा सकता। जहां तक सेल्फ़ गोल वाली बात है, वह ये कि पिच मुंबई में स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के वक्त खोदी गई थी। उनके बेटे महाराष्ट्र में अनमने मन से ही सही, कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे में यह बयान उद्धव ठाकरे को चिढ़ाने जैसा है। प्रियंका गांधी ने इस रैली में सरकार के सामने पाँच माँगें रखीं। इनमें प्रमुख दो हैं जिनमें चुनाव आयोग से माँग की गई है कि विपक्षी नेताओं पर छापों की कार्रवाई रोकी जाए। दूसरी और महत्वपूर्ण माँग ये है कि गिरफ्तार हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। इस रिहाई की माँग के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य बचे- खुचे संगठनों या पार्टियों को इंडी गठबंधन से जोड़े रखना है। नीतीश कुमार और ममता बेनर्जी जैसे मज़बूत खम्भे पहले ही उखड़ चुके हैं इसलिए जो कुछ बचा है उसे कांग्रेस समेटे रखना चाहती है। उधर मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी भी इन्हीं मुद्दों पर गरजे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप भी लगाए और गिरफ्तार विपक्षी नेताओं के खिलाफ भी गरजे। कहा- इन नेताओं ने जितने रुपए डकारे हैं, सरकार उन पैसों को ग़रीबों के कल्याण में लगाएगी। प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ़ है कि गिरफ्तार हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के प्रति सहानुभूति की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। ये सब भ्रष्ट हैं और इन्हें सजा मिलकर रहेगी। प्रधानमंत्री का कहना था कि अगर विपक्षी नेता पाक- साफ़ हैं तो सुप्रीम कोर्ट उन्हें छोड़ क्यों नहीं रहा है? कुछ तो गड़बड़ होगी ही। कुल मिलाकर बयानों का तीखापन यहाँ- वहाँ आने लगा है। लोकसभा चुनाव के प्रचार मे

Dainik Bhaskar BRS नेता के. कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई:दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद, 15 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं

तेलंगाना के पूर्व CM के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। ED ने उन्हें दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। कविता 23 मार्च तक ED की हिरासत में थीं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 मार्च को उन्हें 9 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। तब से कविता तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने अपने नाबालिग बेटे की परीक्षा को लेकर अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तारीख तय की थी। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में नियमों का हवाला देकर उनकी याचिका का विरोध किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च को कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में जाने का निर्देश दिया था। दिल्ली शराब घोटाले में कविता का नाम कब आया? दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में TRS नेता के. कविता के नाम का लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता 'साउथ ग्रुप' नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ईडी ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया। पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी 'इंडोस्पिरिट्स' को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी। साउथ ग्रुप क्या है? साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर सरथ रेड्डी, वाईएसर कांग्रेस के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल बोले- PM मैच फिक्सिंग कर रहे; मोदी बोले- बेईमानों ने जो लूटा, गरीबों को लौटाऊंगा; 4 राज्यों में बारिश-तूफान से तबाही

नमस्कार, कल की बड़ी खबर I.N.D.I.A. की दूसरी बड़ी रैली की रही, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने NDA और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एक खबर PM मोदी की यूपी में पहली चुनावी रैली से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी बोले- बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल में, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही। इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर INDI गठबंधन बना लिया है। इनको लगता है मोदी डर जाएगा।’ मोदी ने मेरठ से प्रचार की शुरुआत की: PM मोदी ने मेरठ में यूपी की अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब PM ने वेस्ट यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। मेरठ की रैली में CM योगी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर सहयोगी दलों के 4 नेता मौजूद रहे। इनमें RLD प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली में I.N.D.I.A की रैली, राहुल बोले- चुनाव से पहले मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A. ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमारी टीम के दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करवा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस की तुलना जहर से की है। 3 घंटे की रैली में गठबंधन के 21 नेताओं ने स्पीच दी। गठबंधन ने 5 मांगें रखीं: प्रियंका गांधी ने I.N.D.I. गठबंधन की तरफ से 5 मांगें रखीं। 1. निर्वाचन आयोग को इलेक्शन में सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने चाहिए। 2. निर्वाचन आयोग को विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को रोकना चाहिए। 3. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जाए। 4. विपक्षी पार्टियों क

Dainik Bhaskar LOC पर अब AC-TV वाले बंकरों में रुक सकेंगे टूरिस्ट:जमीन से 20 फीट नीचे बने दो बंकर तैयार, इस साल 370 और बनेंगे

इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो 25 फरवरी 2021 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा (LOC) पर गोलीबारी थमी हुई है। इसी शांति के बीच से बॉर्डर पर पर्यटन बढ़ाने का नया रास्ता निकला है। राज्य प्रशासन एलओसी से सटी जीरो लाइन पर आधुनिक बंकर बना रहा है, जिनमें जल्द पर्यटक रुक सकेंगे। ऐसे दो बंकर सांबा जिले में एलओसी के ठीक सामने तैयार हैं। इनमें जमीन से 20 फीट नीचे एसी, स्मार्ट टीवी, अलमारी सब रखे हैं। इस साल ऐसे 370 बंकर बनने हैं। इनका किराया फिलहाल तय नहीं है। सांबा के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा के मुताबिक यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है। पिछले साल बॉर्डर के कुछ गांवों को पर्यटकों के लिए खोला गया था। उनकी आवाजाही को देखते हुए ही बंकर तैयार करने का प्लान आया। शर्मा ने बताया कि बंकरों में रुकने के लिए अभी से पर्यटक इंक्वायरी कर रहे हैं। कुछ पर्यटक रुकने आने लगे हैं। फायरिंग के वक्त लोग लंबे समय रुक सकेंगे यदि भविष्य में कभी पाक की तरफ से फायरिंग होती है तो बंकर स्थानीय लोगों के रुकने के लिए खोल दिए जाएंगे। वे यहां लंबे समय तक आसानी से रुक सकें, इसलिए लाइब्रेरी, छोटी जिम मशीनें भी रखी हैं। पानी और बिजली की सप्लाई भी किसी भी स्थिति में बंद नहीं होगी। जर्जर हो रहे थे, इसलिए इन्हें पर्यटन से जोड़ रहे ये वही बंकर हैं, जिनका उपयोग पाक गोलीबारी के वक्त बॉर्डर से सटे गांवों के लोग करते रहे हैं। गोलीबारी बंद होने के बाद इनका मेंटेनेंस नहीं हो रहा था, इसलिए इन्हें पर्यटन से जोड़ने का प्लान तैयार किया गया। अगले एक साल में बॉर्डर आने वाले पर्यटकों को बंकर उपलब्ध कराएंगे। दो तरह के बंकर, 40 लोग तक रुक सकेंगे फिलहाल दो तरह के बंकर बना रहे हैं। पहला- निजी। दूसरा- सामुदायिक। निजी बंकर का साइज 160 वर्ग फीट है। इनमें 8 लोग रुक सकेंगे। सामुदायिक बंकर 800 वर्ग फीट के हैं। इनमें 40 लोग ठहर सकेंगे। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक दो मॉडल बंकर रामगढ़ और सुचेतगढ़ में बनाए हैं। इनमें एसी, अलमारी, टीवी, टेबल-कुर्सी रखी हैं। सीढ़ियों से लेकर बंकर के अंदर जमीन पर मार्बल लगाया है। जम्मू कश्मीर में बढ़ रहा पर्यटन कश्मीर की वादियों में अमन-चैन लौट रहा है। हालात बदल रहे हैं। अगस्त 2018 से 2023 तक पांच साल में आतंकी वारदात में 59% तक की कमी आई। स्थानीय युवा आतंकी गुटों में भर्ती होने से किनारा कर रहे

Dainik Bhaskar PM मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड पर पहली बार बोले:कहा- हमने स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चला, कमियों को सुधारा जा सकता है

लोकसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने पहली बार इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर उठाए गए विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब दिया। शनिवार (31 मार्च) को टेलीकास्ट हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 2014 के पहले भी चुनावों में खर्चा होता था। तब कौन-सा पैसा कहां से आया और किसने खर्च किया, इसकी जानकारी नहीं मिलती थी। पीएम ने कहा- मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड बनाया तो पता चल पा रहा है कि कौन-सा पैसा किसने कब किसको दिया। व्यवस्था में कमी हो सकती है। कमियों को सुधारा जा सकता है। इसके अलावा इंटरव्यू में PM से पूछा गया कि विपक्ष सरकार पर ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने आरोप लगा रहा है। इस पर PM ने कहा- हमने ED की स्थापना नहीं की, न ही हमारी सरकार ने PMLA कानून लाया है। उन्होंने कहा- ईडी एक संस्था है, जो स्वतंत्र रूप से काम करती है। हम इसके काम में हस्तक्षेप नहीं करते। कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में ED ने सिर्फ 35 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। हमारे कार्यकाल में इस अब तक 2,200 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं। मोदी के इंटरव्यू की 10 मुख्य बातें... 1. PM बोले- ED को कांग्रेस के MP के घर से नोटों का ढेर मिला पीएम ने कहा- ED और CBI को स्वतंत्र रूप से ही काम करना होगा और कोर्ट के तजारू में उसे स्वतंत्र निकलना होगा। ईडी के पास फिलहाल 7 हजार केस हैं। उसमें से नेताओं से जुड़े केस 3 प्रतिशत से भी कम है। इस समय नोटों के ढेर पकड़े जा रहे हैं। वॉशिंग मशीन में भी नोट मिले हैं। घरों में पानी की पाइप में नोटो की गडड्डिया हैं। कांग्रेस के एक MP के घर से और बंगाल के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर मिले हैं। हमने बंगाल में करीब 3 हजार करोड़ रुपए अटैच किया है। देश की जनता ये सब चीजें सहन करने के लिए तैयार नहीं है। 2. PM बोले- प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण ने मुझे झकझोर दिया पीएम ने कहा- अयोध्या के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण ने मुझे झकझोर दिया। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं 11 दिन का अनुष्ठान करूंगा। जब मैं अयोध्या पहुंचा। जब मैं एक-एक कदम चल रहा था। तब मेरे मन में मंशा थी कि क्या मैं PM हूं, इसलिए जा रहा हूं या भारत के नागरिक के रूप में जा रहा है। मैं वहां एक भक्त के रूप में गया था। जैसे ही मैं रामलला के सामने पहुंचा। मैं वही

Dainik Bhaskar घुड़सवार पुलिसकर्मियों ने चोर को पकड़ा:दुकान से 200 डॉलर के सामान चुराकर भाग रहा था

अमेरिका के न्यू मैक्सिको में पुलिसकर्मियों ने घोड़े पर सवार होकर एक चोर को धर दबोचा। चोर पास की ही एक दुकान से 200 डॉलर का सामान चुराकर भाग रहा था। पुलिस के बॉडीकैम वीडियो में एक गहरे भूरे रंग का घोड़ा काले कपड़ों में एक आदमी का पीछा करते नजर आता है। पुलिस उस वार्निंग देती है लेकिन इसके बावजूद शख्स उन्हें चकमा देने की कोशिश करता है। आखिरकार तीन पुलिसकर्मी उसे घेरकर उसे दबोच लेते हैं।

Dainik Bhaskar इवेंट कैलेंडर:लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज, अयोध्या के राममंदिर में पहली रामनवमीं और ईद के जश्न तक; जानिए अप्रैल में आपके काम की तारीखें

अप्रैल का महीना लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का साक्षी बनने वाला है। 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के दो फेज अप्रैल में ही होंगे। वहीं अयोध्या में बने राममंदिर में पहली बार बालकराम और रामलला रामनवमीं पर्व मनाएंगे। रमजान के बाद ईद और हनुमान जयंती भी इसी महीने मनाई जाएगी। इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे... जानिए अअप्रैल में अपने काम की तारीखें...

Dainik Bhaskar दुबई में नौकरी का वादा किया, यूक्रेन-रूस युद्ध में भेजा:वीजा फर्म-19 लोगों पर धोखाधड़ी की FIR; CBI ने 13 पीड़ित परिवारों से पूछताछ की

विदेश में नौकरी के नाम पर रूस-यूक्रेन युद्ध में मानव तस्करी करने वाली कंसल्टेंसी का CBI ने 8 मार्च को खुलासा किया था। भारतीय युवाओं को धोखे से रूस भेजने के मामले में एजेंसी ने 19 लोगों और कंसल्टेंसी के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। साथ ही रूसी एजेंट का पता भी लगाया है। CBI ने रविवार (31 मार्च) को कश्मीर के रहने वाले आजाद यूसुफ कुमार के परिवार से मुलाकात की। आजाद के परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। आजाद उन लोगों में शामिल है जिसे कंसल्टेंसी ने विदेश में नौकरी के नाम पर रूस-यूक्रेन युद्द में भाड़े के सैनिक के रूप में भेजा है। आजाद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। वो दुबई में नौकरी की तलाश के चलते कंसल्टेंसी के संपर्क में आया था। शानदार नौकरी का लालच, भाड़े पर युद्ध में लड़ने भेजा न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आजाद के बड़े भाई सज्जाद अहमद कुमार ने बताया कि CBI ने मेरे भाई के बारे में पूछताछ की। एजेंसी मुझे दिल्ली स्थित कार्यालय बुला रही थी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते मैं जा नहीं सका। सज्जाद का कहना है कि एजेंसी ने 12 और भारतीय युवकों के परिवारों से संपर्क किया है। हम चाहते हैं कि वे सभी सुरक्षित वापस आ जाएं। CBI की जांच में सामने आया है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंटों ने भारतीय युवकों को रूस में शानदार नौकरी का लालच दिया। कश्मीर के रहने वाले आजाद के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह पुलवामा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। दुबई में नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान वह कंसल्टेंसी के संपर्क में आया। परिवार के मुताबिक, यूट्यूबर फैसल खान के कहने पर 14 दिसंबर 2023 को आजाद दुबई के रवाना हुआ था। वहां से उसे रूस भेज दिया गया। उसे कहा गया कि वहां कुक की नौकरी है और अच्छा पैसे मिलेंगे। रूस-यूक्रेन सीमा पर है आजाद, गोली भी लगी परिवार के मुताबिक, आजाद से कुछ दिन पहले बात हुई थी। उसने बताया था कि वह इस वक्त रूस-यूक्रेन सीमा पर है। उसने अपनी जान को खतरा बताया है। आजाद का कहना है कि उससे जबरदस्ती एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए गए, जो रूसी भाषा में था। परिवार ने मुताबिक, आजाद ने बताया था कि रूस पहुंचने पर उसे 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद अन्य भारतीयों और रूसी सेना के साथ फ्रंट लाइन पर लड़ने भेज दिया। उसे गोली भी लगी थी, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती रहा था। आजाद शाम के वक्त

Dainik Bhaskar देश के 4 राज्यों में बारिश-तूफान से तबाही:पश्चिम बंगाल में 4 की मौत, 100 घायल; असम एयरपोर्ट की छत गिरी; मिजोरम में चर्च ढही

देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम और मणिपुर में रविवार को अचानक आए तूफान और बारिश से काफी तबाही मची। वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार लोगों की मौत हो गई। 100 लोग घायल हैं। असम के गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ। एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिर गया। फ्लाइट की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। वहीं छह फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। मिजोरम के चम्फाई जिले के लुंगटन गांव में एक चर्च की इमारत ढह गई। वहीं आइजोल जिले के सियालसुक में एक और चर्च की इमारत को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कुछ घर भी आंशिक रूप से भी क्षतिग्रस्त हुए। उधर मणिपुर के थौबल और खोंगजोम इलाके में भी कई पेड़ उखड़ गए और टीन की छतें उड़ गई। सबसे पहले देखिए बारिश से तबाही की तस्वीरें... पश्चिम बंगाल में पेड़ उखड़े, खंभे गिरे; ममता ने दुख जताया पश्चिम बंगाल में तूफान और बारिश से काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया, मैनागुरी के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में राजारहाट, बरनीश, बकाली, जोरपाकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने जलपाईगुड़ी-मयनागुड़ी के कुछ इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया। पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।

Dainik Bhaskar दिल्ली में I.N.D.I.A की रैली, गठबंधन ने 5 मांगे रखीं:राहुल बोले- मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे; खड़गे ने BJP को जहर बताया

दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को I.N.D.I.A. ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली थी। इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना पहुंचीं। इसके अलावा गठबंधन के अन्य नेता भी इसमें शामिल हुए। यह रैली 3 घंटे तक चली, जिसमें गठबंधन के 21 नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे है। उन्होंने हमारी टीम से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस की तुलना जहर से की है। अंत में प्रियंका गांधी ने I.N.D.I. गठबंधन की तरफ से 5 मांगें रखीं। जिसमें जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोक और गिरफ्तार विपक्षी नेताओं की रिहाई की मांग शामिल है। अब पढ़िए INDIA रैली में किसने-क्या कहा... राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने मैच से पहले फिक्सिंग कर ली, भाजपा जीती को संविधान बदल दिया जाएगा राहुल गांधी ने कहा- लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया। नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे है। उनका 400 का नारा, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया और मीडिया पर दबाव डाले 180 से ज्यादा नहीं हो पा रहा है। राहुल ने आगे कहा- कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज करा लिए गए हैं। हमें पोस्टर छपवाने हैं, कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, लेकिन हमारे अकाउंट्स फ्रीज हैं। ये पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। मेरी बात गौर से सुन लीजिए। अगर भाजपा जीती और उन्होंने संविधान को बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है, ये देश नहीं बचेगा। ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं है, ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है। खड़गे बोले- पीएम मोदी ने जमीन खोद दी है, अब हमसे क्रिकेट खेलने को कह रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है और हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। इस चुनाव में कोई बराबरी का मौका नही

Dainik Bhaskar सेना ने दिखाया दम, हैं तैयार हम:17वीं कोर का एनुअल एयर डिफेंस फायरिंग डेमॉन्स्ट्रेशन हुआ, एयर अटैक का जवाब देने की तैयारी परखी

सेना की 17वीं कोर ने शनिवार को अपना एनुअल एयर डिफेंस फायरिंग डेमॉन्स्ट्रेशन किया। इस दौरान सेना ने एयर अटैक होने पर मोर्चा संभालने की अपनी तैयारियों को परखा। 17वीं कोर भारत की पहली माउंटेन स्ट्राइक कोर है। इसे ब्रह्मास्त्र कोर के नाम से भी जाना जाता है। ईस्टर्न कमांड के अन्तर्गत आने वाली कोर का हेडक्वाटर भी पं. बंगाल के पानागढ़ में है। एलएसी पर चीन के खिलाफ रैपिड ऐक्शन के लिए इसकी स्थापना की गई थी।

Dainik Bhaskar सुप्रिया बोलीं- भाजपा शरद पवार को खत्म करना चाहती है:बारामती से मेरे खिलाफ भाभी सुनेत्रा को उतारना उनकी चाल, वो मेरी मां जैसी

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि भाजपा शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहती है। बारामती लोकसभा सीट से उनके खिलाफ भाभी सुनेत्रा पवार को उतारना भाजपा की चाल है। सुप्रिया ने कहा- सुनेत्रा मेरे बड़े भाई (अजित पवार) की पत्नी हैं और बड़ी भाभी को मां समान माना जाता है। पवार परिवार के अंदर की लड़ाई से भाभी सुनेत्रा के प्रति मेरा सम्मान कम नहीं होगा। वह हमेशा मेरे लिए मां जैसी ही रहेंगी। NCP (अजित गुट) ने शनिवार (31 मार्च) को बारामती से डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसी सीट से NCP शरद गुट ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को टिकट दिया है। सुप्रिया बारामती से तीन बार की सांसद हैं। उन्होंने पहली बार 2009 में चुनाव जीता था। फिर 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की। अजित पवार और सुप्रिया चचेरे भाई-बहन हैं। इस रिश्ते से सुप्रिया और सुनेत्रा ननद-भाभी हैं। बारामती सीट 60 के दशक से शरद पवार का गढ़ ​​​​​​​बारामती लोकसभा क्षेत्र 1960 के दशक से शरद पवार का गढ़ रहा है। उन्होंने 1967 में पहली बार बारामती से विधानसभा चुनाव जीता था। वे 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 के विधानसभा चुनाव में यहां से लगातार जीते। इसके बाद शरद 1991, 1996, 1998 और 2004 में बारामती से लगातार सांसद चुने गए। ​​​​​उन्होंने ​2009 में अपनी बेटी सुप्रिया को ये सीट सौंप दी थी। सुप्रिया ने 2009, 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की। सुनेत्रा यहां से पहली बार चुनाव में उतरी हैं। कौन हैं सुनेत्रा पवार... 60 साल की सुनेत्रा पवार सोशल एक्टिविस्ट हैं। सुनेत्रा पवार एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं, जो 2010 में स्थापित NGO है। सुनेत्रा विद्या प्रतिष्ठान के लिए ट्रस्टी के रूप में काम करती हैं। वह 2011 में फ्रांस में विश्व उद्यमिता मंच थिंक टैंक की सदस्य रही हैं। उनके भाई वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल हैं। उनके भतीजे राणा जगजीतसिंह पदमसिंह पाटिल उस्मानाबाद से भाजपा के विधायक हैं। उनके बड़े बेटे पार्थ ने मावल से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे। अजित पवार ने 2023 में चाचा शरद से नाता तोड़ा था अजित पवार पिछले साल 2 जुलाई 2023 को NCP के आठ विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के न

Dainik Bhaskar मैसूर लोकसभा सीट पर CM सिद्दारमैया की खास नजर:BJP ने पूर्व राजघराने के वंशज को टिकट दिया, कांग्रेस से एम लक्ष्मण मैदान में

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। इसमें से एक सीट मैसूर की भी है। इस बार मैसूर सीट की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। क्योंकि, कांग्रेस पार्टी चुनाव को आम आदमी बनाम राजा बता रही है। बीजेपी ने मैसूर के पूर्व राजपरिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन एम लक्ष्मणा वोक्कालिगा को टिकट दिया है। मैसूर लोकसभा सीट राज्य के कांग्रेसी सीएम सिद्दारमैया के लिए भी बड़ी अहम बताई जा रही है। क्योंकि वे जिले की वरुणा विधानसभा सीट से विधायक हैं। जिसके कारण सिद्दारमैया के लिए मैसूर सीट पर जीत हासिल करना और भी जरूरी कहा जा रहा है। हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के प्रताप सिम्हा ने यहां से जीत हासिल की थी। बीजेपी ने बदला प्रत्याशी, कांग्रेस ने कैंडिडेट वोक्कालिगा समुदाय से बीजेपी ने 2019 में पार्टी के लिए जीत हासिल करने वाले प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर पूर्व राजपरिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को कैंडिडेट बनाया। वहीं, कांग्रेस ने एम लक्ष्मण को टिकट दिया। लक्ष्मण वोक्कालिगा (कृषि) समुदाय से हैं। वहीं, भाजपा के प्रताप सिम्हा भी कृषि समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। लक्ष्मण की मैसूर लोकसभा में अच्छी पकड़ बताई जाती है। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर भाजपा को करारा जवाब दिया है, क्योंकि राज्य में विपक्षी दल अक्सर आरोप लगाते थे कि सिद्धारमैया वोक्कालिगा विरोधी हैं।'' सिद्दारमैया के लिए करो या मरो जैसी स्थिति न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक मैसूर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना सिद्दारमैया के लिए करो और मरो जैसा है। 24 मार्च से 4 दिन तक वे मैसूर में रहे। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और चुनावी प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि सिद्धारमैया पर दबाव काफी स्पष्ट है, क्योंकि उन्हें कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में जनता के बीच अपनी पकड़ दिखानी है और इससे भी अधिक मैसूर में अपनी पकड़ दिखानी है। मैसूर की लड़ाई आसान नहीं है क्योंकि यह एक रॉयल बैटल है। जो सीएम के साथ-साथ मैसूर के पूर्व शाही परिवार का बहुत अहम है। जब हाल ही में सिद्दारमैया से पूछा गया

Dainik Bhaskar गडकरी बोले- 370 सीटों का टारगेट दक्षिण पूरा करेगा:विपक्ष मजबूत या कमजोर, ये किसकी जिम्मेदारी, दो सीटों वाली BJP को किसी ने सहानुभूति नहीं दी

नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विश्वास से भाजपा के 370 जीतने की बात कह रहे हैं, ये लक्ष्य दक्षिण भारत पूरा करेगा। भाजपा की देश में सबसे ज्यादा TRP है। देश में विपक्षी नेताओं की तरफ से अपोजिशन को कमजोर करने की बात कही जा रही है। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्टर ने कहा कि विपक्ष कमजोर हो या मजबूत, क्या ये हमारी जिम्मेदारी है? गडकरी ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि जब हमारी (BJP) दो सीटें थीं और हमारी पार्टी की कमजोर स्थिति थी, तब किसी ने भी हमें सहानुभूति नहीं दी थी। अब मेरे दिमाग में कोई संशय नहीं है। भाजपा की अगुआई वाला NDA 400 का आंकड़ा पार करेगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि हमारी सरकार ने 10 साल में ठोस काम किया है। खबर अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar ममता बोलीं- बंगाल का मतलब केवल तृणमूल कांग्रेस:भाजपा 400 पार का नारा दे रही, पहले 200 सीटें जीतकर दिखाएं

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि बंगाल का मतलब सिर्फ तृणमूल कांग्रेस (TMC) हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रही है। मेरा चैलेंज है कि वे पहले 200 सीटों का आंकड़ा पार करके दिखाए। बंगाल सीएम ने कहा- 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन उन्हें 77 पर रुकना पड़ा। भाजपा बंगाल में फिर बुरी तरह हारेगी। वे कह रहे कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी। ऐसा है तो ED-CBI का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? ममता ने कृष्णानगर में अपनी पहली चुनावी रैली में ये बातें कहीं। वे TMC उम्मीदवार महुआ मोइत्रा का प्रचार करने पहुंची थी। उन्होंने कहा- क्या आप लोगों ने देखा कि महुआ के साथ क्या हुआ? सिर्फ इसलिए कि वह संसद में बोलती हैं। आपको महुआ के साथ बंगाल की सभी 42 सीटों पर हमें जिताना है। ममता बोलीं- कांग्रेस को वोट देना मतलब भाजपा को वोट देना ममता ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- बंगाल में कोई I.N.D.I गठबंधन नहीं है। सीपीआई(एम) और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रही हैं। उन्हें वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है। बंगाल सीएम ने आगे कहा कि वह राज्य में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा- CAA वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल है। हम बंगाल में न तो CAA और न ही NRC लागू करने की मंजूरी देंगे। सिर पर चोट लगने के बाद ममता की पहली रैली ममता बनर्जी 14 मार्च को सिर पर चोट लगने से घायल हुई थीं। इसके बाद रविवार (31 मार्च) को उन्होंने पहली चुनावी रैली की। ममता कोलकाता में कालीघाट स्थित अपने घर में गिरी थीं। उनके माथे पर तीन और नाक पर एक, सहित कुल 4 टांके लगे थे। डॉक्टर ने मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि बंगाल CM को किसी ने पीछे से धक्का दिया था, जिसके कारण वह गिर गईं। पूरी खबर पढ़ें... ये खबर भी पढ़ें... ममता बोलीं- कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी:पता नहीं उसे इतना घमंड क्यों है, अगर हिम्मत है तो BJP को बनारस में हराए​​​​​​ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 फरवरी को ​​​​​​​मुर्शिदाबाद में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है। मुझे नहीं लगता कि वो 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी।' ममता ने आगे कह