Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar गुजरात में लगातार दूसरे दिन ड्रग्स जब्त:पोरबंदर के समुद्री इलाके से 163 किलो ड्रग्स पकड़ी, 2 पाकिस्तानी भी अरेस्ट

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने लगातार दुसरे दिन सोमवार को अरब सागर की भारतीय सीमा में 163 किलो ड्रग्स जब्त की है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 2 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग्स का यह जत्था मछलियों की आड़ मे छिपाकर लाया जा रहा था। कल ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे 14 पाकिस्तानी इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत रविवार को पोरबंदर के समुद्र तट से 600 किलो ड्रग्स जब्त की थी। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 14 पाकिस्तानी पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं।

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में ड्राई-आइस खाने से बच्चे की मौत, कई बीमार:शादी समारोह में बर्फ समझकर निगल गए; इवेंट टीम ने स्टेज के पास फेंकी थी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शादी समारोह में बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुले में फेंकने की वजह से कई बच्चों ने इसे निगल लिया, जिससे उनकी भी तबीयत बिगड़ गई है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात टोलागांव में संतोष साहू के परिवार में शादी समारोह था। पड़ोस में रहने वाली महिला अपने 3 साल के बेटे खुशांश साहू को लेकर पहुंची थी। वह बेटे को छोड़कर दूसरे काम में व्यस्त हो गई। इस दौरान खुशांश स्टेज के पास ही खेल रहा था। बर्फ समझकर खा लिया ड्राई आइस स्टेज के पास ही ड्राई आइस को फेंका गया था। वहां खेल रहे बच्चों की नजर ड्राई आइस पर पड़ी तो उन्होंने बर्फ समझकर खा लिया। कुछ देर बाद खुशांश सहित अन्य बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें लेकर पहले गए घर गए। इस बीच खुशांश बेहोश हो गया। परिजन उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शादी समारोह घर में जमकर हुआ विवाद घटना के बाद खुशांश के परिजनों और शादी समारोह वाले घर वालों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद वहीं रात में ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण लालबाग थाने पहुंचकर गए और FIR दर्ज कराई। इवेंट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप मृत बच्चे के चाचा माखन साहू ने कहा कि जिनके घर शादी थी और उसमें इवेंट मैनेजर या फिर फॉग तैयार करने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इनकी ही लापरवाही से ड्राई आइस स्टेज पर बिखरी हुई थी, जिसे बच्चों ने बर्फ समझकर निगल लिया। सख्ती से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 8 से 10 मटकियां में डाली गई थी ड्राई आइस शादी समारोह के दौरान दुल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान मेन गेट से लेकर स्टेज तक करीब 8 से 10 मटकियां रखी गई थी, जिसमें पहले से गर्म पानी भरा था। मटकियों में ड्राई आइस डालकर धुंआ (फॉग) निकाला जा रहा था। दुल्हा-दुल्हन की एंट्री और फोटो-वीडियो शूट होने के बाद इवेंट टीम ने आइस को खुले में ही फेंक दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई लालबाग थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन, इवेंट मैनेजर और शादी घर वालों से बयान लिया जाएगा, जिसके

Dainik Bhaskar सिलीगुड़ी में बीजेपी का 12 घंटे का शटडाउन:हाइवे जाम, दुकाने बंद, सड़कों पर प्रदर्शन; TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में भाजपा ने सोमवार को 12 घंटे का शटडाउन बुलाया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, दुकानें बंद करवाई और थाने के सामने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा का आरोप है कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने पार्टी समर्थकों के साथ मारपीट की थी। सिलीगुड़ी बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और एनएच 31 को भी जाम कर दिया। भाजपा के प्रदर्शन की तस्वीरें... दार्जिलिंग में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर पीटा भाजपा ने दार्जिलिंग में TMC कार्यकर्ताओं पर उनसे मारपीट के आरोप लगाए। पार्टी के एक कार्यकर्ता नंद किशोर ठाकुर ने ANI को बताया कि 26 अप्रैल को कार्यकर्ता शांतिपूर्ण मतदान के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने उनसे गाली गलौज की। हमने ग्राम प्रधान को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रविवार (28 अप्रैल) की शाम 25-30 TMC कार्यकर्ता हमारे घर आए और हम पर हमला कर दिया। इसमें सात लोग घायल हो गए। नंद किशोर ने बताया कि उन्होंने माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। बीजेपी नेता सरस्वती सरकार भी लगा चुकी हैं आरोप इससे पहले कोलकाता में बीजेपी नेता सरस्वती सरकार ने भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। सरकार ने दावा किया था कि शनिवार (27 अप्रैल) की रात दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में चुनावी बैनर और झंडे लगा रहे थीं। इसी दौरान कुछ टीएमसी मेम्बर्स ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया। सरस्वती सरकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। जिसमें उनके सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है। जिसपर बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:केजरीवाल की हिरासत पर SC में सुनवाई; शाह के एडिटेड वीडियो पर FIR; टी-20 WC टीम का ऐलान 1 मई तक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. सेक्स स्कैंडल: देवगौड़ा के पोते प्रज्वल वीडियो शूट करते थे, महिलाएं रोती थीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी मेड ने 28 अप्रैल को यौन शोषण की FIR दर्ज कराई है। प्रज्वल के 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हैं। वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने जांच के लिए तीन सदस्यों वाली SIT बना दी है। पढ़ें पूरी खबर... 2. गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल, FIR दर्ज गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। वीडियो में शाह SC-ST और OBC आरक्षण खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं। हालांकि, न्यूज एजेंसी PTI के फैक्ट चेक में यह वीडियो फेक निकला है। तेलंगाना कांग्रेस की ओर से भी 27 अप्रैल को इसे शेयर किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. छत्तीसगढ़ में ट्रक से टकराई पिकअप, 9 की मौत; इनमें 3 बच्चे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार देर रात एक पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें 4 की हालत नाजुक है। घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। पिकअप में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 4. अरविंद केजरीवाल की हिरासत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। ED ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल और फिर 7 मई तक बढ़ा दी थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. मोदी-राहुल के भाषण मामले में EC को जवाब देंगी भाजपा-कांग्रेस PM मोदी और राहुल गांधी के विवादित भाषण मामले में भाजपा और कांग्रेस सोमवार को EC को जवाब देंगी। चुनाव आयोग ने 25 अप्रैल को दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस जारी किया था। राहुल ने 18 अप्रैल को केरल की रैली में झटके से गरीबी दूर करने की बात कही थी। वही

Dainik Bhaskar UP-बिहार और झारखंड में आज हीटवेव का अलर्ट:MP-छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में तापमान 42º के पार; आंध्र प्रदेश में 45º पहुंचा पारा

देश में तेज गर्मी का असर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 3 दिन बाद सीवियर हीटवेव चलेगी। हीटवेव के अलर्ट वाले राज्यों में तापमान 42 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टेम्परेचर 42º रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि, इन तीन राज्यों में हीटवेव की स्थिति नहीं है। उधर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में आज तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। आंध्र प्रदेश के नांदयाल में रविवार को सबसे ज्यादा टेम्परेचर (45.2 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि MP, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में कमी नहीं आएगी। आने वाले दिनों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। उधर, राजधानी दिल्ली में फिलहाल लू चलने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन यहां तेज गर्मी का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आज तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव से राहत की वजह IMD की साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने कहा- उत्तर भारत के राज्यों में आंधी-तूफान की स्थिति बन रही है। अफगानिस्तान की ओर से एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के भारत पर असर पड़ने के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 1 हफ्ते तक हीटवेव चलने की संभावना कम है। अगले 3 दिनों का मौसम का अनुमान... 29 अप्रैल: 12 राज्यों में हीटवेव चलेगी; उत्तराखंड में ओले गिरेंगे 30 अप्रैल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री के आस-पास दर्ज हो सकता है 1 मई: बिहार झारखंड में सीवियर हीटवेव चलेगी, नॉर्थ-ईस्ट के 4 राज्यों भारी बारिश होगी पहली बार पूरे केरल राज्य में लू चल रही, 100 साल में दूसरी बार तेज गर्मी गर्मी के चलते इस बार केरल में हालात बहुत बुरे हो गए हैं। पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जो कि सामान्य स्तर से 4 से 5 डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले पलक्कड़

Dainik Bhaskar कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल:सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे; FIR दर्ज

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का कुनबा सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिर गया है। देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनकी मेड (घरेलू सहायिका) ने यौन शोषण की FIR दर्ज कराई है। केस हासन के होलेनरासीपुर थाने में दर्ज कराया गया। वहीं, प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से कर्नाटक में सियासी भूचाल आ गया है। वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन नागलक्ष्मी चौधरी ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया है। इस बीच, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जांच के लिए एडीजीपी वीके सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली SIT बना दी है। इसमें डीजी सीआईडी ​​सुमन डी पेन्नेकर और IPS सीमा लाटकर भी शामिल हैं। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- वीडियो इतने आपत्तिजनक न देख सकी, न बता सकती हूं प्रज्वल के डर से हम स्टोर में छिप जाते थे- पीड़ित रेवन्ना और प्रज्ज्वल के खिलाफ FIR करवाने वाली महिला ने कहा कि वह रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। उसका आरोप है कि मेड की नौकरी करने के चार महीने में ही रेवन्ना ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। पत्नी जब भी बाहर होतीं, रेवन्ना किसी न किसी बहाने मुझे कमरे में बुलाते और गलत तरीके से छूते। वहीं, प्रज्वल का ऐसा खौफ था कि उनके आते ही हम स्टोर में छिप जाते थे। पीड़िता का आरोप है कि प्रज्वल उसकी बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बात करता था। महिला ने अपने और परिवार की जान को खतरा भी बताया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 354ए, 354डी, 506, 509 में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने रेवन्ना और प्रज्वल पर 2019 से 2022 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। JDS विधायक की देवगौड़ा से मांग- प्रज्वल को निष्कासित करें सेक्स स्केंडल में प्रज्वल का नाम सामने आने और FIR दर्ज होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जेडीएस विधायक शारंगौड़ा कंडकुर ने पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को पत्र लिखा है। पार्टी उन वीडियो से शर्मिंदा है जो प्रसारित हो रहे हैं और इससे आपकी और पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुं

Dainik Bhaskar 6 दिन से लापता हैं ‘तारक मेहता’ फेम सोढ़ी:जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे एक्टर

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 6 दिनों से गायब है। उनके पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस किडनैपिंग का केस दर्ज करके 50 वर्षीय एक्टर की तलाश कर रही है। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि एक्टर जल्द ही शादी करने वाले थे। इतना ही नहीं, वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। ATM से 7 हजार निकाले और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया पुलिस ने बताया कि गुरुचरण ने 22 अप्रैल को ATM से 7 हजार रुपए निकाले थे, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। उनकी लास्ट लोकेशन दिल्ली के पालम स्थित उनके घर से कुछ ही किलोमीटर दूर पाई गई है। घर के आस-पास के CCTV खंगाल रही पुलिस इसके अलावा पालम एरिया से ही पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज भी लगे हैं जिसमें एक्टर बैग लिए रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं। अब पुलिस उनके घर के आस-पास स्थित बाकी CCTV भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने के लिए कौन सा रूट अपनाया था। AICWA ने की अपील इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के प्रेसिडेंट और फाउंडर सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है। गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह अपील की और कहा कि पूरा बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री गुरुचरण के परिवार के साथ खड़ी है। 22 अप्रैल से नहीं कोई जानकारी एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं है। मामले में गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। प्रोड्यूसर से विवाद के बाद छोड़ दिया था शो गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से लेकर 2013 तक इसका हिस्सा बने रहे। बाद में प्रोड्यूसर असित मोदी से कुछ विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था। हालांकि, तब तक वह इतने पॉपुलर हो चुके थे कि पब्लिक डिमांड पर प्रोड्यूसर्स को उन्हें शो में वापस लाना पड़ा। कमबैक करने के बाद उन्होंने 6 साल तक यह शो किया। लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में पेरेंट्स के साथ ही रहे फिर 2020 में लॉकडाउन के वक्त उन्होंने अपने पिता का ध्यान रखने के लिए फिर से

Dainik Bhaskar उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर नासा की नजर:30 दिन में 5710 जगह आग लगी, पिछले साल की तुलना में 5 गुना बढ़ी आगजनी

उत्तराखंड के नैनीताल के जंगल में लगी आग 5 दिन से धधक रही है। जंगलों की आग आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। रविवार को वायुसेना ने भीमताल झील से पानी लेकर मनोरा और भवाली रेंज में आग बुझाई। अब NDRF भी आग बुझाने में लगाई गई है। हालांकि, नैनीताल में दो से तीन जगह और चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़, बागेश्वर में एक-एक जगह आग धधक रही है। रविवार शाम के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में जंगल में आग की कुल 8 घटनाएं हुईं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सैटेलाइट रिकॉर्ड से बताया कि राज्य में इस महीने आग की 5710 घटनाएं हुईं, जबकि पिछले साल अप्रैल में 1046 थीं। यानी इस बार 5 गुना ज्यादा आग की घटनाएं हुईं। इनमें खेतों में पराली जलाने से लेकर बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाने की घटनाएं भी शामिल हैं। क्लाइमेट चेंज ने मुश्किलें बढ़ाईं उत्तराखंड के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कपिल कुमार जोशी ने बताया- कई प्रतिकूल परिस्थितियां आग को हवा दे रही हैं। इसमें आर्द्रता, लंबे समय सूखा मौसम, ज्यादा गर्मी, हवा की दिशा से आग बढ़ जाती है। पिछले सालों में क्लाइमेट चेंज ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक गर्मी में आते हैं। मई में चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि आग जल्द काबू हो जाए। पर्यावरण पर नजर रखने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड की पर्यावरण विद डॉ. पलक बालियान ने बताया है कि उत्तराखंड के सभी जिलों में मार्च और अप्रैल महीने में 2023 की तुलना में 2024 में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। नैनीताल, चंपावत, अल्मोडा, गढ़वाल और पिथौरागढ सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। अप्रैल-महीने में दोनों वर्षों (2023 और 2024) में मार्च की तुलना में अधिक आग की घटनाएं हुई हैं। आज इन जगहों पर लगी आग अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया- अधिकतर स्थानों पर काबू भी पा लिया गया है। आग की घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर तुरंत भेजा जा रहा है। आज नैनीताल वन विभाग के बडोन और मनोरा, गढ़वाल मंडल के लैंसडौन और अल्मोड़ा के सिविल सोयम रेंज में आग लगी है। 735 सेक्टर जंगल जला 4200 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया CM धामी बोले- जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन लेंगे उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- आग बुझाने में हम लोग पूरा प्रयास

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 8 की मौत:पिकअप ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर; मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें 4 की हालत नाजुक है, घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में पेट्रोल पंप के पास का है। जानकारी के अनुसार 40 से 50 लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा के पास ग्राम तिरैया में छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त रात तकरीबन 2.30 बजे कठिया के पास खड़े ट्रक को पिकअप ने टक्कर मारी है। जिला अस्पताल पहुंचे SP कलेक्टर घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू और जिले के अन्य आला अधिकारी जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंचे। जहां घायलों को इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया। घायलों को रेफर करने व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मृतकों को सिमगा अस्पताल में रखा गया पुलिस से मिली जानकारी 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं 8 मृतकों और 12 घायलों को सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों से मिले विधायक मृतकों की पुष्टि बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने की है। मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। घायलों को शासन प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।

Dainik Bhaskar लोकसभा चुनाव-2024:भाजपा सांसद बोले- लालू यादव खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, बेटी रोहिणी को मुखौटा बना रहे हैं

भाजपा सांसद और बिहार के सारण से कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव की परिवारवाद की राजनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लालू खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए वे अपनी बेटी रोहिणी को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ लड़ रही रोहिणी के लिए लालू ने प्रचार किया था। इसे लेकर राजीव ने कहा- रोहिणी मुझे बेवकुफ कहती हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भी अपमान करती हैं। सारण के लोग मुझे दो बार चुन के लोकसभा भेज चुके हैं, राहिणी क्या उन्हें बेवकुफ बोल रही है। उधर, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर बारिश और खराब मौसम के चलते राजनीतिक दलों की चुनाव टालने की मांग पर PDP चीफ महबूबा ने कहा- क्या इसका मतलब यह है कि अगर बारिश महीनों तक जारी रहेगी तो चुनाव नहीं होंगे? ये महज बहाने हैं, जब उन्होंने लोगों की बाढ़ देखी और डर गए। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार पढ़ें...

Dainik Bhaskar राहुल गांधी की आज गुजरात के पाटण में जनसभा:आदिवासी बहुल सीटों पर कांग्रेस की नजर, 7 मई को होगी वोटिंग

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी आज गुजरात के पाटण और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले शनिवार को प्रियंका गांधी ने आदिवासी बहुल क्षेत्र वलसाड में जनसभा को संबोधित कर गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। पाटण में कांग्रेस उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद भरतसिंहजी डाभी से है। प्रियंका के बाद अब राहुल की जनसभा भी आदिवासी बहुल क्षेत्र में है, इससे साफ है कि पार्टी की नजर आदिवासी वोट बैंक पर है। 1 व 2 मई को पीएम आएंगे गुजरात आने वाले दिनों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 1 व 2 मई को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे 8 रैलियां और चार जनसभाएं भी करेंगे। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएगा। सूरत सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा पिछले दो टर्म यानी 2014 और 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीती हैं। इस बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली वाले अंकल और नवीन पटनायक ने मिलकर आपका पैसा लूटा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को ओडिशा पहुंचे। उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली में कहा- ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है। 'दिल्ली वाले अंकल' और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को 'PAANN' दिया है। पूरी खबर पढ़ें... पहले चरण के बाद कांग्रेस की आँखों में चमक, प्रियंका भी लड़ सकती हैं चुनाव पहले चरण में कम वोटिंग के बाद कांग्रेस की आँखों में चमक आ गई है। परिस्थितियों को देखकर फ़ैसले बदलने या उन्हें ठोक- ठाककर ठीक करने में कोई बुराई नहीं है। चर्चा है कि हालात के मद्देनज़र अब प्रियंका गांधी को भी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान में स

Dainik Bhaskar राहुल गांधी बोले- 50% से ज्यादा का रिजर्वेशन देंगे:बिलासपुर में कहा- सरकार आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, MSP का बनाएंगे कानून

बिलासपुर लोकसभा के सकरी में राहुल गांधी की सभा हो रही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी संविधान और आरक्षण खत्म करने में लगी है। बीजेपी चाहती है देश में सिर्फ 20-25 लोग राज करें। बाकी जनता देखती रहे। राहुल गांधी की सभा से कांग्रेस के झंडे-बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए निकाला तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे। वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सड़क हादसे में 8 की मौत, 21 घायल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सड़क हादसे में 8 लोंगो की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की सुनीता केजरीवाल की अनुमति रद्द की दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने की परमिशन नहीं दी गई। जेल प्रशासन ने कहा कि केजरीवाल से मिलने की लिए पहले ही AAP नेता आतिशी और भगवंत मान को परमिशन दी जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति से मिलने के लिए एक हफ्ते में दो स्लॉट ही बुक किए जा सकते हैं। आतिशी और भगवंत मान ने पहले ही CM से मिलने के लिए स्लॉट की बुकिंग कर दी थी। इसी वजह से उन्हें परमिशन मिल गई। लेकिन सुनीता केजरीवाल ने बाद में अनुमति मांगी, जिसे रद्द कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar पंजाब के शंभू स्टेशन पर डटे किसान:पंजाब-जम्मू आने-जाने वाली आज 63 ट्रेन कैंसिल; 62 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए

किसान आंदोलन के चलते ट्रेन व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा की तरफ से पंजाब और जम्मू की तरफ जाने सभी ज्यादातर ट्रेन प्रभावित हो रही हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जब से किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन डेरा डाला है, तभी से रेलवे द्वारा ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आज सोमवार से 2 मई तक भिवानी-धुरी, सिरसा-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चूरू, अमृतसर-हिसार, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, रोहतक-हांसी समेत 63 ट्रेन कैंसिल रहेंगी। रेलवे ने 62 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया रेलवे ने 62 ट्रेन डायवर्ट किया है। वहीं 6 शॉर्ट टर्मिनेट व 5 शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी। दरअसल, पंजाब जाने वाली ट्रेन जो चंडीगढ़ व जाखल से डायवर्ट होकर जा रही हैं, उन्हें सर्च करने पर भी डायवर्ट नहीं दिखाता, बल्कि अंबाला कैंट से सीधा शंभू या सरहिंद या लुधियाना अथवा राजपुरा ही दिखा रहा है। रेलवे द्वारा जारी की गई ट्रेनों की लिस्ट... 4 बार पहले अल्टीमेटम दे चुके किसान गिरफतार किए गए किसानों की रिहाई के लिए आंदोलनकारी किसान सरकार को पहले भी 4 बार अल्टीमेटम दे चुके हैं। पहले किसानों ने 9 अप्रैल को ट्रेन रोकने का ऐलान किया। 10 अप्रैल को फिर उनकी चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें रिहाई का भरोसा मिला। किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था, सरकार ने रिहाई नहीं की तो वे ट्रैक पर उतर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे पुलिस-किसानों की धक्कामुक्की हुई। मगर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इसके बाद 22 अप्रैल को जींद के खटकड़ गांव में महापंचायत बुलाई। उसमें भी 27 अप्रैल तक सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था। नवदीप समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने पहले अनीश खटकड़ को गिरफ्तार किया था, जो जींद जेल में बंद हैं। 28 मार्च को अंबाला पुलिस ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा और गुरकीरत सिंह को गिरफ्तार किया। ये दोनों अंबाला सेंट्रल जेल में हैं।

Dainik Bhaskar राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तेज धमाका!:लोग बोले- ऐसा लगा जैसे बम फटा हो; दावा- रेगिस्तान में गिरा एक बड़ा उल्कापिंड

राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड गिरने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि यह खगोलीय घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात की है। दावा किया जा रहा है कि उल्कापिंड के गिरने से बॉर्डर के एरिया में जोरदार धमाका भी सुनाई दिया। स्थानीय लोगों का कहना है रात करीब 9 बजे बम फटने जैसी आवाज सुनाई दी। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने अब तक उल्कापिंड दिखाई देने या धमाके की पुष्टि नहीं की है। कई इलाकों में दिखाई दिया बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजकर 13 मिनट पर बाड़मेर जिले के अलग-अलग एरिया में उल्कापिंड गिरते हुए देखा गया। जिले के चौहटन, धोरीमन्ना के आसमान में चमकती वस्तु दिखाई दी, जो कि तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। इसके कुछ सेकेंड बाद चौहटन में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 50 किलोमीटर पहले इस कस्बे के लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने आतिशबाजी की है। इसके बाद पुलिस को तेज धमाके की सूचना दी गई। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। राजस्थान के जालोर, पाली, बालोतरा जिले के कुछ क्षेत्रों में उल्कापिंड दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। कहां गिरा है उल्कापिंड? बॉर्डर के नजदीक रहने वाले एक नागरिक ने बताया कि एक तारा या उल्का पिंड पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दिया। इसके बाद कुछ दिखाई नहीं दिया। उल्कापिंड गिरने की सूचना के बाद बाड़मेर जिले के कई इलाकों में पुलिस व दूसरी एजेंसियों सर्च किया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है। इसलिए माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान में गिरा होगा, क्योंकि चौहटन से 50 किमी. दूर ही पाक बॉर्डर है। गौरतलब है कि राजस्थान में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। करीब 3 साल पहले भी नागौर जिले में इस तरह की खगोलीय घटना हुई थी। यहां उल्कापिंड एक खेत में गिरा था और ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हो गया था।